script‘औरंगजेब का महिमामंडन हमारे छत्रपति शिवाजी और संभाजी का अपमान’,अबू आजमी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री | 'Glorifying Aurangzeb is an insult to our great warriors', Dhirendra Shastri | Patrika News
कुशीनगर

‘औरंगजेब का महिमामंडन हमारे छत्रपति शिवाजी और संभाजी का अपमान’,अबू आजमी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

Pandit Dhirendra Shastri On Abu Azmi: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को यूपी के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमान से उतरे। यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया।

कुशीनगरMar 06, 2025 / 03:39 pm

Aman Pandey

pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri On Abu Azmi: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। शास्त्री ने कहा, “यह इस देश का दुर्भाग्य है कि छत्रपति शिवाजी, छत्रपति संभाजी, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान योद्धाओं के होते हुए भी औरंगजेब को आज भी महिमामंडित किया जाता है। लेकिन समय बदल रहा है और एक-एक करके सब कुछ ठीक हो जाएगा। प्राचीन भारतीय संस्कृति का झंडा एक बार फिर लहराएगा।”

‘हिंदू-एकता ही मेरे जीवन का उद्देश्य’

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है। मां जानकी की यह पावन भूमि है। मैं एक बार फिर पांच दिनों के लिए बिहार की इस पावन भूमि पर आया हूं। मेरा एकमात्र उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार, हिंदुओं में एकता को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि हिंदू मजबूत और एकजुट रहें। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि हिंदू कभी कमजोर या विभाजित नहीं होने हों। हिंदू-एकता ही उनके जीवन का उद्देश्य है।
यह भी पढ़ें

मोबाइल गेमिंग के जाल में फंसा बच्चा, ठगों ने उड़ा दिए डेढ़ लाख रुपये, बोली पीड़ित मां

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक बिहार के गोपालगंज जिले के रामनगर मठ, भोरे में हनुमंत कथा करेंगे।

Hindi News / Kushinagar / ‘औरंगजेब का महिमामंडन हमारे छत्रपति शिवाजी और संभाजी का अपमान’,अबू आजमी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

ट्रेंडिंग वीडियो