बारात जा रहे युवकों की बाइक पेड़ से भिड़ी, दो युवकों की दर्दनाक मौत
दुर्घटना को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान खड्डा थाना क्षेत्र के सुकरौली निवासी 22 वर्षीय कबीर प्रसाद और रामकोला थाना क्षेत्र के फरना निवासी 25 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया थाना के ग्राम सभा बिहारी छपरा निवासी परीक्षन प्रसाद के बेटे की बारात कोटवा जा रही थी। दोनों युवक बिहारी छपरा से बाइक पर इसी बारात में शामिल होने निकले थे कि यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार होने के कारण कौवासार पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल युवकों को सीएचसी कोटवा पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। SO निबुआ नौरंगिया दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। रफ्तार में लापरवाही ने दो परिवारों को बर्बाद कर दिया।