scriptLakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मासूम बेटी हुई अनाथ | Lakhimpur Kheri Accident: Painful road accident in Lakhimpur Kheri, four people of the same family died, innocent daughter became orphan | Patrika News
लखीमपुर खेरी

Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मासूम बेटी हुई अनाथ

Lakhimpur kheri Accident: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पलक झपकते ही एक पूरा परिवार खत्म हो गया। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। एक मासूम बेटी अनाथ हो गई। अंतिम संस्कार में शामिल होकर सभी लोग अपने घर जा रहे थे।

लखीमपुर खेरीMar 26, 2025 / 08:57 am

Mahendra Tiwari

Lakhimpur Kheri

दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस के अधिकारी

Lakhimpur kheri Accident News: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। एक झटके में पूरा परिवार समाप्त हो गया। इस घटना में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने घर जा रही बेटी, उसके पति, पुत्र, ससुर की ऋषिकेश डिपो की बस से कुचलकर में मौत हो गई। हादसे में मृतका की पांच वर्षीय पुत्री, घायल हो गई है। लेकिन उसे यह नहीं पता है कि उसका परिवार एक झटके में उसे छोड़कर चला गया।
Lakhimpur kheri Accident News: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर में
एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मां के अंतिम संस्कार के बाद लौट रही बेटी के परिवार के चार सदस्यों को एक तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मासूम बच्ची शिवी जीवित बची, लेकिन वह अपनी मां को पुकार कर बिलख रही है।

अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर जा रहे थे सभी लोग

संसारपुर गांव की रहने वाली 55 वर्षीय विद्यावती का निधन लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हुआ था। मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार के बाद 28 वर्षीय बेटी राधा देवी, 32 वर्षीय दामाद शिवकुमार, 60 वर्षीय समधी दाताराम, 7 वर्षीय मासूम नाती देवांश और 4 साल की नार्तिन शिवी बाइक पर सवार होकर भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में खुटार रोड पर पीछे से आ रही दिल्ली-रुपईडीहा रूट की तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंदती हुई चली गई।

बस की रफ्तार इतनी तेज की 100 मीटर तक मासूम घिसटता चला गया

रोडवेज बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि हादसे के बाद बस चालक काबू नहीं कर सका, भयानक ठोकर के बाद 7 साल का मासूम देवांश बस के नीचे फंस गया, जो लगभग 100 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। हादसा होते ही ग्रामीण दौड़ पड़े। इसी दौरान बस चालक बस छोड़कर भाग निकाला।

पति पत्नी ससुर और बेटे की मौत खत्म हो गया पूरा परिवार

हादसे के बाद के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, गोला सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया कि राधा, शिव कुमार, दाताराम और देवांश की मौत हो चुकी है। प्राथमिक उपचार के उपरांत मासूम बच्ची शिवी को घर रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

Hamirpur: घर में चल रही शादी की तैयारी, बुआ को भतीजा लेकर हुआ फरार, पूरा मामला जानकर पुलिस भी रह गई दंग

सीओ बोले- एक ही परिवार के चार लोगों की मौत रोडवेज बस को लिया गया कब्जे में

मीडिया को दी गई जानकारी में सीएचसी पहुंचे सीओ गवेंद्र गौतम ने बताया कि खुटार रोड पर महुरेना वन विभाग डिपो से आगे टेढ़वा पुलिस पिकेट के पास हादसा हुआ है। रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक और घायल संसारपुर रिश्तेदारी में मिट्टी में शामिल होने आए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मासूम बेटी हुई अनाथ

ट्रेंडिंग वीडियो