अच्छी फोटो से मिलेंगे बेहतर रिजल्ट
Barbie स्टाइल इमेज बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी या जिस व्यक्ति की डॉल बनानी है उसकी एक अच्छी फोटो चाहिए। यह फोटो साफ और हाई-क्वालिटी होनी चाहिए, जिसमें लाइटिंग अच्छी हो और सब्जेक्ट साफ दिखे। आपको JPEG या PNG फॉर्मेट में फोटो अपलोड करनी होगी ताकि AI टूल्स को अपलोड करने में कोई दिक्कत न हो।
ChatGPT से प्रॉम्प्ट्स बनवाएं
अब आपको ChatGPT से मदद लेनी होगी। ChatGPT से आप ऐसे प्रॉम्प्ट्स बनवा सकते हैं जो आपकी फोटो को Barbie डॉल स्टाइल में बदल सकें। आप ChatGPT से कह सकते हैं, “मैं अपनी फोटो को Barbie स्टाइल डॉल में बदलना चाहता हूं, क्या तुम मुझे ऐसा प्रॉम्प्ट बना सकते हो जिसमें चमकदार बाल, गुलाबी ड्रेस और प्लास्टिक जैसी फिनिश हो?” ChatGPT आपको प्रॉम्प्ट दे देगा। ये भी पढ़ें- UPI सर्विस डाउन: लाखों यूजर्स को PhonePe और Google Pay पर पेमेंट करने में हुई परेशानी AI इमेज जनरेटर का उपयोग करें
अब आप अपने पसंदीदा AI इमेज जनरेटर टूल जैसे Midjourney, Stable Diffusion या DALL·E में साइन इन करें। अपनी फोटो अपलोड करने के बाद, ChatGPT से जो प्रॉम्प्ट बनवाया था, उसे टेक्स्ट फील्ड में डालें। इसके बाद आप रेजोल्यूशन सेट कर सकते हैं, जैसे 4K या 8K, और प्रॉम्प्ट रन कर सकते हैं। थोड़ी देर में आपकी Barbie इमेज तैयार हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर! घटाई गई इन दो प्लान्स की वैलिडिटी इमेज को और शाइन दें
अगर आप चाहें, तो अपनी Barbie डॉल इमेज को और आकर्षक बनाने के लिए एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।