Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख के पहले नहीं कराया e-KYC तो होगी बड़ी परेशानी!
Ration Card e KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! केंद्र सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। इस डेट से पहले प्रक्रिया पूरी न करने पर राशन कार्ड हो सकता है सस्पेंड। जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन e-KYC करने का तरीका।
Ration Card e-KYC last date 2025: पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम यानी पीडीएस को पारदर्शी और कारगर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देशभर के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC कराना जरूरी कर दिया गया है। इसका मकसद है कि असल लाभार्थियों को ही सब्सिडी मिले और फर्जीवाड़ा रोका जा सके। सरकार ने इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तय की है।
Ration Card e-KYC डेडलाइन चूकी तो बंद हो सकती है सब्सिडी
अगर तय समय सीमा के भीतर कोई राशन कार्डधारक e-KYC नहीं कराता है तो उसे पीडीएस के तहत मिलने वाला सब्सिडी वाला अनाज मिलना बंद हो सकता है। यानी e-KYC न कराने की स्थिति में आपका कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित हो सकता है और आप सरकारी अनाज की सुविधा से वंचित हो सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड को आधार से जोड़ा जाएगा और आपके डिटेल्स को आधार आधारित ऑथेंटिकेशन के जरिए वेरिफाई किया जाएगा।
e-KYC क्यों है जरूरी?
सरकार का यह कदम राशन वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावशाली और पारदर्शी बनाने की दिशा में है। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि राशन उसी व्यक्ति को मिले जो इसके लिए पात्र है। e-KYC की प्रक्रिया पूरी होने से आपके राशन कार्ड पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और आपको नियमित रूप से सब्सिडी वाला अनाज मिलता रहेगा। साथ ही यह प्रक्रिया वितरण में तेज़ी लाती है और किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को कम करती है।
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो घर बैठे ही e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां “राशन कार्ड e-KYC” संबंधित विकल्प पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स जैसे राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें जो आपके आधार से लिंक हो। OTP वेरिफिकेशन के बाद आपकी प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी और स्क्रीन पर कन्फर्मेशन दिखाई देगा।
ऑफलाइन कैसे कराएं e-KYC?
जिन लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत आती है या जिनके पास डिजिटल एक्सेस नहीं है, वे अपने नजदीकी राशन कार्ड ऑफिस या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहां आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपको एक कन्फर्मेशन स्लिप दी जाएगी, जो इस बात का सबूत होगा कि आपने e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर ली है।