क्यों खास है SwaRail App?
SwaRail सिर्फ टिकट बुकिंग ऐप नहीं है। यह एक ऑल-इन-वन सॉल्यूशन है जिसमें कई तरह के काम हो सकेंगे।PNR स्टेटस तुरंत देख सकते हैं।
लाइव ट्रेन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
यात्रा के दौरान खाने का ऑर्डर कर सकते हैं।
IRCTC टूर पैकेज भी ब्राउज़ कर सकते हैं। यानि अब ट्रेन से जुड़ी हर जरूरी चीज एक ही ऐप में मिल रही है।
बस 5 आसान स्टेप्स में होगी टिकट बुकिंग
- ऐप डाउनलोड करें – अपने एंड्रॉइड फोन में Google Play Store खोलें और ‘SwaRail’ सर्च करके ऐप इंस्टॉल करें।
- लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं – अगर पहले से IRCTC या UTS ऐप यूजर हैं, तो उन्हीं लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें। नहीं तो मोबाइल नंबर और OTP के जरिए नया अकाउंट बनाएं।
- बुकिंग डिटेल्स भरें – ‘Book Tickets’ ऑप्शन चुनें और यात्रा से जुड़ी जानकारी भरें- जैसे कहां से कहां तक यात्रा करनी है, तारीख, क्लास, यात्री संख्या आदि।
- ट्रेन और सीट चुनें – लिस्ट में से अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन और क्लास चुनें। यात्री की डिटेल्स (नाम, उम्र, लिंग) भरें।
- पेमेंट करें और टिकट पाएं – UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, वॉलेट आदि के जरिए पेमेंट करें। टिकट कन्फर्म होते ही SMS और ईमेल के जरिए डिटेल्स मिल जाएंगी।