scriptअब ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी आसान: SwaRail App से मिनटों में हो जाएगी सारी प्रक्रिया | How to Book Tickets Using the SwaRail App Step-by-Step Process | Patrika News
टेक्नोलॉजी

अब ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी आसान: SwaRail App से मिनटों में हो जाएगी सारी प्रक्रिया

SwaRail App से ट्रेन मिनटों में कर सकते हैं टिकट बुकिंग। जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस, लॉगिन से लेकर पेमेंट तक पूरी डिटेल और अन्य जानकारी।

भारतMay 21, 2025 / 05:37 pm

Rahul Yadav

irctc, pnr status, railway app, swarail, train ticket booking, How to book train tickets using SwaRail app,

SwaRail App Ticket Booking: Step-by-Step Process (Image Source: Patrika.com)

SwaRail App Login: रेलवे की दुनिया में तकनीकी बदलाव तेजी से हो रहे हैं। अब यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए अलग-अलग ऐप्स या लंबी लाइनें झेलने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में SwaRail नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सुविधाएं देता है।
यह ऐप IRCTC और CRIS (Centre for Railway Information Systems) की साझेदारी में तैयार किया गया है। इसका मकसद यात्रियों को एक यूजर फ्रेंडली, तेज और भरोसेमंद डिजिटल अनुभव देना है।

क्यों खास है SwaRail App?

SwaRail सिर्फ टिकट बुकिंग ऐप नहीं है। यह एक ऑल-इन-वन सॉल्यूशन है जिसमें कई तरह के काम हो सकेंगे।
ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
PNR स्टेटस तुरंत देख सकते हैं।
लाइव ट्रेन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
यात्रा के दौरान खाने का ऑर्डर कर सकते हैं।
IRCTC टूर पैकेज भी ब्राउज़ कर सकते हैं।

यानि अब ट्रेन से जुड़ी हर जरूरी चीज एक ही ऐप में मिल रही है।
यह भी पढ़ेंWhatsApp Chat Summary: अब लंबा मैसेज पढ़ने की झंझट खत्म, व्हाट्सएप खुद बताएगा जरूरी समरी, ऐसे ON करें सेटिंग

बस 5 आसान स्टेप्स में होगी टिकट बुकिंग

  1. ऐप डाउनलोड करें – अपने एंड्रॉइड फोन में Google Play Store खोलें और ‘SwaRail’ सर्च करके ऐप इंस्टॉल करें।
  2. लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं – अगर पहले से IRCTC या UTS ऐप यूजर हैं, तो उन्हीं लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें। नहीं तो मोबाइल नंबर और OTP के जरिए नया अकाउंट बनाएं।
  3. बुकिंग डिटेल्स भरें – ‘Book Tickets’ ऑप्शन चुनें और यात्रा से जुड़ी जानकारी भरें- जैसे कहां से कहां तक यात्रा करनी है, तारीख, क्लास, यात्री संख्या आदि।
  4. ट्रेन और सीट चुनें – लिस्ट में से अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन और क्लास चुनें। यात्री की डिटेल्स (नाम, उम्र, लिंग) भरें।
  5. पेमेंट करें और टिकट पाएं – UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, वॉलेट आदि के जरिए पेमेंट करें। टिकट कन्फर्म होते ही SMS और ईमेल के जरिए डिटेल्स मिल जाएंगी।

गांव से शहर तक, हर यात्री के लिए फायदेमंद

SwaRail ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यात्रियों के लिए भी बहुत आसान और सुविधाजनक है। अब उन्हें टिकट के लिए एजेंट्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
अगर आप बार-बार ट्रेन में सफर करते हैं या फिर टिकट बुकिंग की झंझटों से परेशान हैं तो SwaRail App आपके लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। यह ऐप तेजी भरोसे और स्मार्ट फीचर्स के साथ टिकट बुकिंग को और भी स्मार्ट बना रहा है।

Hindi News / Technology / अब ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी आसान: SwaRail App से मिनटों में हो जाएगी सारी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो