क्या है JioGames Cloud?
JioGames Cloud एक क्लाउड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को बिना गेम डाउनलोड किए सीधे स्ट्रीमिंग के जरिए गेम खेलने की सुविधा देता है। इसमें PC, स्मार्टफोन और Jio STB (सेट टॉप बॉक्स) पर हाई-क्वालिटी गेम्स चल सकते हैं।Jio का 48 रुपये वाला प्लान
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो गेमिंग का अनुभव लेना चाहते हैं लेकिन बहुत कम खर्च में।JioGames Cloud वैलिडिटी: 3 दिन यह सिर्फ एक डेटा वाउचर है मतलब इसे एक्टिव करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई रिचार्ज प्लान होना चाहिए। यह भी पढ़ें: Financial Fraud Risk Indicator (FRI): अब हर ट्रांजैक्शन से पहले मोबाइल नंबर की होगी जांच, DoT का नया टूल रोकेगा साइबर फ्रॉड
Jio का 98 रुपये वाला प्लान
थोड़ी लंबी वैलिडिटी के साथ इस प्लान से 7 दिनों तक क्लाउड गेमिंग का आनंद उठा सकेंगे।JioGames Cloud वैलिडिटी: 7 दिन यह भी एक डेटा वाउचर है और एक्टिव प्रीपेड प्लान पर ही चलेगा।
Jio का 298 रुपये वाला प्लान
अगर आप पूरे महीने तक गेमिंग का प्लान बना रहे हैं तो यह पैक आपके लिए बेहतर हो सकता है।JioGames Cloud एक्सेस: 28 दिनों तक यह भी डेटा वाउचर ही है यानि बेस प्लान जरूरी है। यह भी पढ़ें: Google Meet में आया रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन फीचर, अब भाषा नहीं बनेगी बाधा