scriptJio ने लॉन्च किए 5 नए प्रीपेड प्लान, फ्री मिलेगा JioGames Cloud सब्सक्रिप्शन, कीमत 48 रुपये से स्टार्ट | jio launches 5 new prepaid plans for gamers in india | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Jio ने लॉन्च किए 5 नए प्रीपेड प्लान, फ्री मिलेगा JioGames Cloud सब्सक्रिप्शन, कीमत 48 रुपये से स्टार्ट

Reliance Jio ने गेमिंग यूजर्स के लिए 5 नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें JioGames Cloud सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। 48 रुपये से शुरू होने वाले इन प्लान्स में बिना डाउनलोड किए गेम खेलने की सुविधा भी मिलेगी।

भारतMay 23, 2025 / 12:09 pm

Rahul Yadav

Reliance Jio Gaming Prepaid Plans, Jio gaming plans, Jio 48 rupees gaming plan, Reliance Jio Rs 98 Prepaid Plan

jio launches 5 new prepaid plans for gamers in india (image source: Pixels)

Jio Launches 5 New Prepaid Plans: भारत में मोबाइल गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने 5 नए गेमिंग फोकस्ड प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें यूजर्स को JioGames Cloud का सब्सक्रिप्शन फ्री फिया जा रहा है। यानि अब बिना कोई हाई-एंड डिवाइस खरीदे आप सीधे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या सेट-टॉप बॉक्स पर हाई-क्वालिटी गेम्स का मजा ले सकेंगे।

क्या है JioGames Cloud?

JioGames Cloud एक क्लाउड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को बिना गेम डाउनलोड किए सीधे स्ट्रीमिंग के जरिए गेम खेलने की सुविधा देता है। इसमें PC, स्मार्टफोन और Jio STB (सेट टॉप बॉक्स) पर हाई-क्वालिटी गेम्स चल सकते हैं।
इस सर्विस का Pro Pass 398 रुपये की कीमत में आता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की रहती है। लेकिन जियो के नए प्लान्स में यह सब्सक्रिप्शन अब फ्री दिया जा रहा है।

Jio का 48 रुपये वाला प्लान

यह प्लान उन लोगों के लिए है जो गेमिंग का अनुभव लेना चाहते हैं लेकिन बहुत कम खर्च में।
डेटा: 10MB
JioGames Cloud वैलिडिटी: 3 दिन

यह सिर्फ एक डेटा वाउचर है मतलब इसे एक्टिव करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई रिचार्ज प्लान होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंFinancial Fraud Risk Indicator (FRI): अब हर ट्रांजैक्शन से पहले मोबाइल नंबर की होगी जांच, DoT का नया टूल रोकेगा साइबर फ्रॉड

Jio का 98 रुपये वाला प्लान

थोड़ी लंबी वैलिडिटी के साथ इस प्लान से 7 दिनों तक क्लाउड गेमिंग का आनंद उठा सकेंगे।
डेटा: 10MB
JioGames Cloud वैलिडिटी: 7 दिन

यह भी एक डेटा वाउचर है और एक्टिव प्रीपेड प्लान पर ही चलेगा।

Jio का 298 रुपये वाला प्लान

अगर आप पूरे महीने तक गेमिंग का प्लान बना रहे हैं तो यह पैक आपके लिए बेहतर हो सकता है।
डेटा: 3GB
JioGames Cloud एक्सेस: 28 दिनों तक

यह भी डेटा वाउचर ही है यानि बेस प्लान जरूरी है।

यह भी पढ़ेंGoogle Meet में आया रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन फीचर, अब भाषा नहीं बनेगी बाधा

Jio का 495 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में न सिर्फ गेमिंग बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग और लाइव स्पोर्ट्स भी शामिल है।
डेटा: 1.5GB/दिन + 5GB बोनस

कॉलिंग और SMS: अनलिमिटेड + 100 SMS/दिन

फ्री सब्सक्रिप्शन्स: JioGames Cloud: 28 दिन, JioCinema (Hotstar Mobile), FanCode (28 दिन), JioTV और JioAICloud शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंअब ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी आसान: SwaRail App से मिनटों में हो जाएगी सारी प्रक्रिया

Jio का 545 रुपये वाला प्लान

जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा और फुल स्पीड चाहिए उनके लिए ये प्लान एक बढ़िया ऑप्शन है।
डेटा: 2GB/दिन + 5GB बोनस

5G डेटा: अनलिमिटेड

अन्य बेनिफिट्स: JioGames Cloud (28 दिन), Hotstar Mobile, FanCode, JioTV, JioAICloud और कॉलिंग + SMS शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंअगले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होंगे ये 3 स्मार्टफोन्स: Realme से लेकर OnePlus तक लिस्ट में

Hindi News / Technology / Jio ने लॉन्च किए 5 नए प्रीपेड प्लान, फ्री मिलेगा JioGames Cloud सब्सक्रिप्शन, कीमत 48 रुपये से स्टार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो