scriptफोल्डेबल फोन की रेस में Motorola की वापसी: Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत? | Motorola Razr 60 Ultra Launched in India Check Price Features and Specs | Patrika News
टेक्नोलॉजी

फोल्डेबल फोन की रेस में Motorola की वापसी: Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत?

Motorola Razr 60 Ultra Launched in India: चिपसेट के तौर पर Snapdragon 8 Elite, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज ये कॉन्फिगरेशन सीधे तौर पर इसे फ्लैगशिप कैटेगरी में रखते हैं।

भारतMay 13, 2025 / 02:03 pm

Rahul Yadav

Motorola Razr 60 Ultra

Motorola Razr 60 Ultra

Motorola Razr 60 Ultra Launched: फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एक बार फिर मोटोरोला ने अपना दांव खेला है। कंपनी ने भारत में Razr 60 Ultra को लॉन्च कर दिया है जो अब तक का उसका सबसे एडवांस फ्लिप फोन माना जा रहा है। यह लॉन्च ऐसे समय पर हुआ है जब भारत में प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइसेज की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है।

Motorola Razr 60 Ultra: स्क्रीन बड़ी, लेकिन फॉर्म फैक्टर कॉम्पैक्ट

इस फोन की सबसे खास बात इसका स्क्रीन साइज है। अंदर की फोल्डेबल स्क्रीन करीब 7 इंच की है जबकि बाहर 4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिस्प्ले LTPO OLED टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और 165Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इस बार ब्राइटनेस को भी पहले से काफी बेहतर किया गया है जिससे आउटडोर में विजिबिलिटी बढ़ेगी।

Motorola Razr 60 Ultra Camera: कैमरा सेटअप में 50MP का ट्रायो

फोन में रियर और फ्रंट दोनों जगह 50MP के कैमरे दिए गए हैं। मेन कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा शामिल है। लेकिन सवाल यह है कि इन नंबरों के बावजूद क्या कैमरा क्वालिटी दूसरे प्रीमियम फोल्डेबल्स को टक्कर दे पाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Motorola Razr 60 Ultra AI Features: एक नए AI एक्सपीरियंस का दावा

मोटोरोला ने इस डिवाइस के साथ अपने AI फीचर्स को भी काफी हाईलाइट किया है। ‘Catch Me Up’, ‘Pay Attention’ और ‘Remember This’ जैसे फीचर्स इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि कंपनी अब स्मार्टफोन को एक पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर देख रही है। साथ ही एक अलग AI Key भी दी गई है जिससे यूजर कहीं से भी इन टूल्स को एक्सेस कर सकता है।
यह भी पढ़ेंiOS 19 अपडेट कब आएगा, पब्लिक Wi-Fi कनेक्शन में होने वाला बड़ा बदलाव?

स्टैंड मोड में बात करना अब नया तरीका

फोन में ऐसा फीचर दिया गया है कि जब यह स्टैंड या टेंट मोड में होता है तो यूजर ‘Look & Talk’ के जरिए केवल नजरों से इंटरैक्शन शुरू कर सकता है। यह फीचर hands-free इंटरैक्शन की दिशा में एक कदम है लेकिन इसे असल में कितना प्रैक्टिकल माना जाए यह यूजर फीडबैक से ही पता चलेगा।
चिपसेट के तौर पर Snapdragon 8 Elite, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज ये कॉन्फिगरेशन सीधे तौर पर इसे फ्लैगशिप कैटेगरी में रखते हैं। साथ ही Android 15 पर चलने वाला यह फोन 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। यानि लंबी अवधि के लिए इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपग्रेड की चिंता नहीं होगी।

Motorola Razr 60 Ultra Battery: बैटरी और कनेक्टिविटी

4700mAh की बैटरी और 68W की फास्ट चार्जिंग के साथ 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह फोन आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Motorola Razr 60 Ultra Price: कीमत ज्यादा, लेकिन टारगेट ऑडियंस तय

99,999 रुपये की कीमत पर यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करता है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को एक साथ देखना चाहते हैं। बैंक ऑफर्स के बाद इसकी कीमत थोड़ी कम जरूर हो जाती है लेकिन यह फोन अब भी चुनिंदा लोगों के लिए ही बना है।

Hindi News / Technology / फोल्डेबल फोन की रेस में Motorola की वापसी: Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत?

ट्रेंडिंग वीडियो