script4 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा POCO C71, सस्ते में मिलेगी दमदार बैटरी और Eye-Care डिस्प्ले | poco c71 launch confirmed 4 april eye care display 5200mah battery | Patrika News
टेक्नोलॉजी

4 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा POCO C71, सस्ते में मिलेगी दमदार बैटरी और Eye-Care डिस्प्ले

POCO C71 भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। यह एक किफायती स्मार्टफोन होगा, जो शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ आएगा।

भारतMar 31, 2025 / 02:01 pm

Rahul Yadav

POCO C71
POCO ने कंफर्म किया है कि वह 4 अप्रैल को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च करने जा रहा है। यह पिछले साल लॉन्च हुए POCO C61 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

POCO C71 डिस्प्ले और डिजाइन

POCO C71 में 6.88-इंच का HD+ 120Hz डिस्प्ले मिलेगा, जो करीब 7,000 की कीमत में सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा। कंपनी का दावा है कि यह TUV लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्केडियन सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जिससे आंखों को कम नुकसान होगा। साथ ही, इसमें वेट डिस्प्ले सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे गीली उंगलियों से भी फोन आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फोन का डिजाइन स्प्लिट-ग्रिड स्टाइल में होगा, जिसमें आकर्षक कैमरा डेको दिया जाएगा। यह तीन कलर ऑप्शन; पावर ब्लैक, कूल ब्लू और डेजर्ट गोल्ड में उपलब्ध होगा। साथ ही, फोन में IP52 रेटिंग दी गई है, जिससे यह डस्ट और पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा।

POCO C71 बैटरी और चार्जिंग

इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो इस प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होगी। यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा और चार्जर बॉक्स में मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह 3 साल बाद भी 80% बैटरी हेल्थ बनाए रखेगा।
ये भी पढ़ें- Jio और Airtel में कांटे की टक्कर, लेकिन किसके प्लान में मिलेगा ज्यादा फायदा?

POCO C71 कैमरा

POCO C71 में 32MP का रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ एक सेकेंडरी कैमरा भी होगा। 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा और इसमें 7 फिल्म फिल्टर्स भी मिलेंगे, जिससे फोटो एडिटिंग का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

POCO C71 परफॉर्मेंस और स्टोरेज

फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जिसकी AnTuTu स्कोर 300K+ बताई जा रही है। यह 6GB RAM के साथ आएगा, जिसे 6GB वर्चुअल RAM से बढ़ाया जा सकेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

POCO C71 सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स

फोन Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा। POCO ने वादा किया है कि इसे 2 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा। लॉन्च के बाद, POCO C71 Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Hindi News / Technology / 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा POCO C71, सस्ते में मिलेगी दमदार बैटरी और Eye-Care डिस्प्ले

ट्रेंडिंग वीडियो