G1 रोबोट के फाइटिंग की पहली झलक
कंपनी के जारी एक वीडियो में देखा गया कि G1 रोबोट पहले एक इंसान बॉक्सर से भिड़ता है और फिर एक अन्य G1 से आमने-सामने फाइट करता है। हालांकि इसके मूव्स इंसानों जितने फुर्तीले नहीं हैं, संतुलन बनाने में इसे थोड़ी मुश्किल होती है और इसकी डॉजिंग स्किल्स भी सीमित हैं। लेकिन फिर भी, यह टेक्नोलॉजी के लिहाज से एक बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है।
G1 रोबोट में क्या है खास?
G1 एक कॉम्पैक्ट ह्यूमनॉइड रोबोट है जिसकी ऊंचाई 4.33 फीट है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे 3D LiDAR, RealSense डेप्थ कैमरा और नॉइस कैंसिलिंग माइक्रोफोन शामिल हैं। इसमें 9,000mAh की बैटरी दी गई है और यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसके हाथ, पैर और कमर में दिए गए मोटराइज्ड जॉइंट्स इसकी मूवमेंट में मदद करते हैं। ये भी पढ़ें- Ghibli के बाद सोशल मीडिया पर छाया Barbie Box ट्रेंड, जानिए कैसे बनाएं अपनी खुद की इमेज कब होगा मुकाबला और कौन होंगे प्रतिभागी?
अब तक इस रोबोटिक बॉक्सिंग इवेंट की सही तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन यह साफ है कि मुकाबला अगले कुछ हफ्तों में होगा। यह भी तय नहीं हुआ है कि केवल G1 मॉडल ही भाग लेंगे या फिर यूनिट्री का ज्यादा ताकतवर और ऊंचा H1 मॉडल (5 फीट 11 इंच) भी रिंग में उतरेगा।
लिखी जा रही भविष्य की इबारत
भले ही अभी G1 के फाइटिंग मूव्स परफेक्ट न हों, लेकिन यह एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है। भविष्य में रोबोट केवल इंडस्ट्री या लैब्स तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी एक अलग मुकाम बना सकते हैं।