Upcoming Smartphones: Samsung, Motorola और Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल और फीचर्स
Upcoming Smartphones 2025: Samsung, Motorola और Vivo जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाले हैं। इन अपकमिंग फोन्स की डिटेल के लिए पढ़ें खबर।
Upcoming Smartphones 2025: गैजेट लवर्स के लिए तैयार खुशखबरी, जल्द आ रहे हैं नए स्मार्टफोन्स
Upcoming Smartphones 2025: भारतीय स्मार्टफोन बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोगों की डिमांड भी लगातार बनी हुई है। बजट से लेकर फ्लैगशिप तक, हर सेगमेंट में नए फोन लॉन्च हो रहे हैं। इसी क्रम में अब Samsung, Motorola और Vivo जैसे ब्रांड्स भी अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
आने वाले दिनों में यूजर्स को बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में कई नए ऑप्शन्स मिलेंगे। कुछ डिवाइसेज सर्टिफिकेशन साइट्स और Google Play Supported डिवाइस लिस्टिंग में पहले ही नजर आ चुके हैं। ऐसे में टेक लवर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर कौन-कौन से नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और उनमें क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं। इस रिपोर्ट में हम Samsung, Motorola और Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की डिटेल्स पर नजर डालेंगे।
Samsung जल्द ही Galaxy A17 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन Android 15 पर आधारित One UI 7.0 के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि फोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया जाएगा जो A16 मॉडल की तरह ही पावरफुल परफॉर्मेंस देगा। खबरों की मानें तो कंपनी इसका 5G वर्जन भी लाने की तैयारी में है।
Samsung के Galaxy A सीरीज फोन्स अपने सिंपल इंटरफेस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में A17 उन यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो कम कीमत में अच्छा और लेटेस्ट स्मार्टफोन चाहते हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन जून या फिर जुलाई में लाया जा सकता है।
Upcoming Motorola Phones 2025: Motorola G86 और G56
Motorola अपनी G-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Moto G86 और Moto G56 को लाने की तैयारी में है। G86 को FCC और TUV Rheinland जैसे प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5100mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है। जिसकी कीमत करीब 32,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
वहीं Moto G56 भी NCC प्लेटफॉर्म पर XT2529-2 मॉडल नंबर के साथ नजर आया है। इसमें 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर, 50MP Sony कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन को भी 5100mAh बैटरी और 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है। इसके प्राइस की बात करें तो लगभग 24,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
Vivo New Launch Mobile 2025: Vivo T4 Lite, Y19sGT और Y29t 5G
Vivo भी अपने पोर्टफोलियो के विस्तार में लगा है। कंपनी के तीन नए स्मार्टफोन्स Vivo T4 Lite, Vivo Y19sGT 5G और Vivo Y29t 5G लॉन्च से ठीक पहले Google Play Supported डिवाइस की लिस्ट में देखे गए हैं। इनका मॉडल नंबर V2509, V2526 और V2527 है।
Vivo T4 Lite को T3 Lite का सक्सेसर माना जा रहा है जबकि Y19sGT और Y29t, Y-सीरीज के अपग्रेडेड मॉडल होंगे। इन फोन्स में भी Android 14 या 15, 5G कनेक्टिविटी और पावरफुल कैमरा फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 2025 में 8000 के अंदर मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन Samsung, Motorola और Vivo तीनों कंपनियां बजट और मिड-रेंज मार्केट पर फोकस कर रही हैं। जहां Samsung भरोसे और सॉफ्टवेयर सपोर्ट पर ध्यान दे रहा है वहीं Motorola बड़ी बैटरी और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दे रहा है। Vivo कैमरा और डिजाइन में इनोवेशन लाने में जुटा है।