Elli Avram की नेटवर्थ और कमाई का जरिया (Elli Avram Net worth)
Ashish Chanchlani की नेटवर्थ और इनकम सोर्सेस (Ashish Chanchlani Net worth)
उनकी कमाई के कई प्रमुख स्रोत हैं, जिनमें यूट्यूब विज्ञापन, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, सोशल मीडिया कैंपेन, लाइव इवेंट्स और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेशन शामिल हैं। इसके अलावा, उनका मुंबई में एक आलीशान फ्लैट और उल्लासनगर में एक तीन मंजिला बंगला भी है। वे एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं, जिसका अंदाजा उनकी कार कलेक्शन से लगाया जा सकता है, जिसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
डेटिंग की अफवाहें और सोशल मीडिया पर हलचल
हाल ही में आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एली अवराम के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वह उन्हें गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। एली के हाथों में फूलों का गुलदस्ता है और कैप्शन में लिखा गया है – “Finally.”बस फिर क्या था, लोग उनके रिश्ते की चर्चा करने लगे कि क्या ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? कुछ यूजर्स का मानना है कि यह महज एक फोटोशूट या अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब दोनों का नाम एक साथ जोड़ा गया हो। 2025 की शुरुआत में भी दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया था, लेकिन अब इस नई पोस्ट ने एक बार फिर उनकी रिलेशनशिप की चर्चा को हवा दे दी है। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इस रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है।
कौन है ज्यादा अमीर? (Ashish Chanchlani Elli Avram Net worth)
अगर बात की जाए संपत्ति और कमाई की, तो आशीष चंचलानी इस रेस में एली अवराम से कहीं आगे नजर आते हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू, यूट्यूब से होने वाली नियमित आय और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट्स उन्हें एक मजबूत आर्थिक स्थिति में रखते हैं। वहीं, एली अवराम की ग्लैमरस लाइफ और इंटरनेशनल अपील उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान देती है, लेकिन नेटवर्थ के मामले में वो फिलहाल आशीष से पीछे हैं।