scriptChamomile Tea Benefits: वजन कम और बेहतर नींद के लिए पिएं कैमोमाइल चाय, जानिए इसके 5 जबरदस्त फायदे | Chamomile Tea Benefits weight loss and better sleep Chamomile chai peene ke fayde | Patrika News
लाइफस्टाइल

Chamomile Tea Benefits: वजन कम और बेहतर नींद के लिए पिएं कैमोमाइल चाय, जानिए इसके 5 जबरदस्त फायदे

Chamomile Tea Benefits: कैमोमाइल चाय एक नेचुरल हर्बल चाय है जो आजकल बहुत लोकप्रिय हो रही है। यहां जानिए कैसे यह चाय आपके सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता हैं।

भारतMay 16, 2025 / 05:44 pm

Nisha Bharti

Chamomile Tea Benefits

Chamomile Tea Benefits

Chamomile Tea Benefits: अगर आपको नींद नहीं आती या वजन कम करना चाहते हैं तो कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea) आपके बहुत काम आ सकती है। यह एक तरह की हर्बल चाय है जो फूलों से बनती है और सेहत के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है। इसकी खुशबू रिलैक्स करने वाली और स्वाद भी हल्का मीठा सा लगता है। इस चाय को आयुर्वेद और वेस्टर्न हेल्थ साइंस में भी फायदेमंद माना गया है। आइए जानते हैं, कैमोमाइल चाय के 5 ऐसे फायदे (Chamomile Tea Benefits) के बारे में जो आपकी सेहत को बेहतर बना सकती हैं।

1. वजन घटाने में मददगार

कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea) पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है। जब मेटाबॉलिज्म अच्छा चलता है तो शरीर फैट को तेजी से बर्न करता है। इसके अलावा ये चाय डाइजेशन को सुधारती है जिससे खाना अच्छे से पचता है और वजन बढ़ने की संभावना कम होती है। अगर आप रात को सोने से पहले कैमोमाइल चाय पीते हैं तो ये आपकी भूख को कंट्रोल कर सकती है और ओवरईटिंग से बचा भी सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Right Time to Drink Green Tea : ग्रीन टी कब पीना चाहिए और कब नहीं, जानिए सही तरीका

2. बेहतर नींद लाने में फायदेमंद

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में नींद की दिक्कत लगभग हर किसी को परेशान कर रही है। लेकिन कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea) एक नेचुरल स्लीप इंड्यूसर की तरह काम करती है। इसमें एक खास कंपाउंड होता है जिसे एपिजेनिन कहां जाता है। यह दिमाग को शांत करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है। सोने से आधा घंटा पहले आप एक कप कैमोमाइल चाय पी लें। इससे आपको से नींद जल्दी आ सकती है।

3. पाचन तंत्र को दुरुस्त

अगर आपको पेट से जुड़ी परेशानियां जैसे गैस, अपच, सूजन या कब्ज रहती है तो कैमोमाइल चाय बहुत असरदार हो सकती है। यह पाचन तंत्र को शांत करती है और गैस्ट्रिक एसिड को कंट्रोल में रखती है। खाने के बाद या रात को सोने से पहले इसका सेवन करने से पेट हल्का महसूस होता है।

4. तनाव और चिंता को कम करे

कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea) का एक और बड़ा फायदा है कि यह तनाव और चिंता को कम करने में मदद करती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स दिमाग को रिलैक्स करते हैं और मूड को बेहतर बनाते हैं। ऑफिस के लंबे और थकाने वाले दिन के बाद अगर आप खुद को स्ट्रेस में महसूस कर रहे हैं तो एक कप गरम कैमोमाइल चाय आपके मूड को हल्का कर सकती है।

5. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

कैमोमाइल चाय सिर्फ अंदर से ही नहीं बाहर से भी आपकी सेहत पर असर डालती है। इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन की चमक बढ़ाते हैं और दाग-धब्बों को कम करते हैं। कई लोग इसका फेसपैक बनाकर भी इस्तेमाल करते हैं। साथ ही बालों की मजबूती और चमक बढ़ाने के लिए भी यह चाय असरदार मानी जाती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Chamomile Tea Benefits: वजन कम और बेहतर नींद के लिए पिएं कैमोमाइल चाय, जानिए इसके 5 जबरदस्त फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो