Rose Day Wishes & Quotes: रोज डे पर खास लोगों को भेजे खास संदेश, कोट्स से कराएं मोहब्बत का अहसास
Rose Day Wishes & Quotes: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, ऐसे में अपने खास को गुलाब देने के साथ-साथ अगर प्यार भरा संदेश भी दिया जाए तो वह और भी स्पेशल फील करवा सकते हैं।
Rose Day Wishes & Quotes: रोज डे, प्यार और रिश्तों को और भी खास बनाने का एक बेहतरीन मौका है। इस दिन लोग अपने पार्टनर और स्पेशल वन को गुलाब देकर स्पेशल फील करवाते हैं, वही अपने पार्टनर को प्यार भरे संदेशों और खूबसूरत कोट्स के जरिए अपने हाल-ए-दिल को बेहद खूबसूरती से बता सकते हैं। एक गुलाब की तरह सादगी से भरे और दिल छूने वाले शब्दों से उन्हें और भी स्पेशल फील करा सकते हैं। तो इस रोज डे पर, इन प्यारे कोट्स के साथ अपने रिश्ते को हसीन बनाएं।
Valentine week 2025 मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ भी याद नहीं, मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं। हैप्पी रोज डे 2025
रोज डे विशेज (Rose Day Wishes 2025)
Just like a rose, your love adds color to my life मैं चाहता था की उसे एक गुलाब पेश करूं वह खुद गुलाब था उसको गुलाब क्या देता। हैप्पी रोज डे 2025
रोज डे कोट्स (Rose Day Quotes 2025)
Feb 7 special day गुलाब की खूबसूरती भी फीकी-फीकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है। हैप्पी रोज डे 2025
रोज डे मैसेज (Rose Day Message 2025)
खुशबू से तेरी सांसें महकती रहें, गुलाब की तरह तेरा चेहरा दमकता रहे! हैप्पी रोज डे, माय लव! May our bond always bloom “गुलाब कांटों के बीच खिलता है, लेकिन फिर भी अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लेता है।”
इसे भी पढ़ें- Rose Day 2025: राशि के अनुसार जाने अपने वैलेंटाइन को कौन से रंग का गुलाब देना ज्यादा सही