scriptAnkita Lokhande की खूबसूरती का राज, ये खास डिटॉक्स वाटर से करती हैं अपने दिन की रिफ्रेशिंग शुरुआत | secret of Ankita Lokhande beauty starts her day refreshingly with special healthy detox water | Patrika News
लाइफस्टाइल

Ankita Lokhande की खूबसूरती का राज, ये खास डिटॉक्स वाटर से करती हैं अपने दिन की रिफ्रेशिंग शुरुआत

Ankita Lokhande: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने रुबीना दिलैक के साथ खास बातचीत के दौरान अपने मॉर्निंग रूटीन के बारे में बताया। उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह हर सुबह नाश्ते से पहले यह खास डेटॉक्स ड्रिंक लेना कभी नहीं भूलतीं और यह ड्रिंक वह विक्की को भी देती हैं। आइए जानते हैं इस डेटॉक्स ड्रिंक के बारे में।

भारतJul 18, 2025 / 12:58 pm

MEGHA ROY

Ankita Lokhande healthy diet secret फोटो सोर्स – lokhandeankita/Instagram

Ankita Lokhande healthy diet secret
फोटो सोर्स – lokhandeankita/Instagram

Ankita Lokhande Health Detox Drink: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता लोखंडे न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल्स, बल्कि अपनी नेचुरल ब्यूटी और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब शो ‘किसी ने बताया नहीं’ में रुबीना दिलैक के साथ अपनी मॉर्निंग हेल्थ रूटीन को लेकर कई राज खोले। उन्होंने बताया कि वह हर दिन की शुरुआत एक खास डिटॉक्स ड्रिंक से करती हैं, जो उनकी सेहत और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ है। इस बातचीत में अंकिता ने बड़े ही सहज अंदाज में बताया कि कैसे वह खुद को अंदर से हाइड्रेट और एनर्जेटिक बनाए रखती हैं। अगर आप भी सुबह थका हुआ महसूस करते हैं या पाचन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो अंकिता की यह रूटीन आपके लिए प्रेरणा बन सकती है।

अंकिता करती हैं होममेड ड्रिंक से सुबह की शुरुआत

अंकिता बताती हैं कि जैसे ही वह सुबह उठती हैं, उनके पास एक बड़ी सी ट्रे आती है जिसमें सेहतमंद लिक्विड्स शामिल होते हैं। इस ट्रे में मेथी दाने और दालचीनी का पानी, अजवाइन, जीरा और सौंफ का मिक्स (एक-एक चम्मच पाउडर), ताजे पौधे से निकाला गया एलोवेरा स्लाइस, लहसुन की एक कली, केसर पानी और शिलाजीत मिला पानी शामिल होता है। इसके साथ ही वह विटामिन C की एक कैप्सूल भी लेती हैं।
यह पूरा लिक्विड मिक्स 1.5 से 2 लीटर तक होता है, जिसे वह धीरे-धीरे सुबह के समय पीती हैं। अंकिता का मानना है कि यह रूटीन उनके शरीर में बड़े बदलाव लेकर आया है। स्किन की चमक से लेकर बेहतर नींद तक।

हेल्दी वेजिटेबल जूस भी है दिनचर्या का हिस्सा

अंकिता केवल हर्बल डिटॉक्स वॉटर तक ही सीमित नहीं हैं। वह बताती हैं कि वह एक स्पेशल जूस भी पीती हैं जिसमें चुकंदर (बीटरूट), नारियल पानी और रातभर भीगे हुए बीज (सीड्स) होते हैं। वह मुस्कराते हुए कहती हैं, “मैं ये पूरा पीती हूं और विक्की (पति विक्की जैन) को भी पिलाती हूं।”
यह जूस न केवल पोषण से भरपूर है, बल्कि शरीर को हाइड्रेट करने और पाचन को दुरुस्त करने में भी मदद करता है।

अंकिता ने शेयर की अपने दिन की रूटीन

अंकिता मानती हैं कि दिनभर की भागदौड़ में अगर थोड़ी लापरवाही भी हो जाए, तो सुबह की हेल्दी शुरुआत पूरे दिन को बैलेंस में ला सकती है। उन्होंने कहा, “इस रूटीन ने मेरी स्किन, हेल्थ और स्लीप क्वालिटी को बेहतर बनाया है। आप खुद को लेकर अच्छा महसूस करते हैं।”
इसके बाद वह नहाकर पूजा करती हैं और तब जाकर दिन की बाकी जिम्मेदारियां संभालती हैं। रुबीना दिलैक ने भी हंसते हुए कहा, “लगता है पूरा डिटॉक्स तो सुबह ही हो जाता है।”

हर किसी के लिए नहीं एक जैसा असर

हालांकि यह रूटीन अंकिता के लिए कारगर रहा है, लेकिन हर किसी का शरीर अलग होता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी रूटीन अपनाने से पहले पर्सनलाइजेशन और मॉडरेशन जरूरी है।
जो लोग अक्सर ब्लोटिंग, सुस्ती या डाइजेस्टिव प्रॉब्लम्स से जूझते हैं, उनके लिए यह मॉर्निंग डिटॉक्स रूटीन फायदेमंद हो सकता है लेकिन अपने शरीर की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए ही इसे अपनाना चाहिए।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Ankita Lokhande की खूबसूरती का राज, ये खास डिटॉक्स वाटर से करती हैं अपने दिन की रिफ्रेशिंग शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो