scriptHair Fall : बालों का झड़ना रोक सकते हैं ये सरल उपाय, जानें क्यों झड़ते हैं बाल | These simple remedies stop hair fall know why hair falls | Patrika News
लाइफस्टाइल

Hair Fall : बालों का झड़ना रोक सकते हैं ये सरल उपाय, जानें क्यों झड़ते हैं बाल

Simple Remedies Stop Hair Fall : बाल हमारी शान हैं, पर जब ये झड़ते हैं तो बहुत दुख होता है, आत्मविश्वास भी कम होने लगता है। पहले स्टाइलिश बाल सोचते थे, अब तो कंघी करने से भी डर लगता है। चलिए जानते हैं बाल क्यों गिरते हैं और इनका क्या इलाज है।

भारतMay 14, 2025 / 03:14 pm

Manoj Kumar

simple remedies stop hair fall

simple remedies stop hair fall

Remedies Stop Hair Fall : बाल तो हमारी शान होते हैं अगर घने हों तो क्या कहने, एकदम टशन में रहते हैं। पर जब यही झड़ने लगते हैं तो ऐसा लगता है जैसे दिल पर चोट लग रही हो। हर टूटता बाल मानो एक छोटी सी हार हो लगता है जैसे रोज कुछ कीमती खो रहे हैं हम।
पहले एक्ट्रेसेस जैसे स्टाइल बनाने का सोचते थे, अब तो बस सोचना ही रह गया है। जिन लहराते बालों में उंगलियां फेरते थे, आज उन्हें कंघी करने से भी डर लगता है। ये बदलाव सिर्फ चेहरे पर ही नहीं दिखता, अंदर से भी आत्मविश्वास कम होने लगता है।
चलो, आज यही बात करते हैं कि आखिर बाल गिरते क्यों हैं और इसका क्या इलाज है।

यह भी पढ़ें : Hair Transplant Side Effects : हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की मौत, जानिए हेयर ट्रांसप्लांट के वो जोखिम जिनसे अनजान हैं आप

Remedies Stop Hair Fall : क्यों गिरते हैं बाल?

1. अनुवांशिक प्रभाव (Genetics):

    अगर आपके परिवार में किसी को समय से पहले गंजापन हुआ है, तो यह समस्या आपको भी हो सकती है। इसे ‘एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया’ कहा जाता है।

    2. थायरॉइड और हार्मोनल असंतुलन:

    थायरॉइड की गड़बड़ी, पीसीओएस जैसी बीमारियाँ, या मेनोपॉज़ के समय हार्मोन का बदलाव भी बालों की जड़ों को कमजोर बना सकता है।

    3. तनाव और खराब जीवनशैली:

      नींद की कमी, अत्यधिक तनाव, धूम्रपान, शराब और जंक फूड का सेवन भी बालों के दुश्मन हैं।

      4. गलत हेयरस्टाइल और ट्रीटमेंट:

        टाइट पोनीटेल, चोटी, स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या हेयर कलरिंग जैसे हेयर स्टाइल बालों की जड़ों पर दबाव डालते हैं, जिससे ट्रैक्शन एलोपेशिया हो सकता है।

        मौसम में बदलाव के साथ ही बालों की देखभाल भी जरूरी

        Remedies Stop Hair Fall : डेली की आदतों में करें छोटे बदलाव

        सही शैम्पू और कंडीशनर चुनें:

        माइल्ड और सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाएं ताकि बालों में नमी बनी रहे।

        बाल सुखाने का तरीका बदलें:

        माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें और हेयर ड्रायर का कम से कम उपयोग करें। ज़रूरत पड़े तो ‘लो हीट’ सेटिंग का चुनाव करें।

        यह भी पढ़ें : Habits That Damage Your Kidney : ज्यादा नमक के अलावा ये 4 चीजें कर सकती हैं किडनी को खराब

        गर्म टूल्स से दूरी रखें:

        कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटनर और हॉट कॉम्ब का उपयोग कभी-कभार ही करें, जैसे शादी या इंटरव्यू के मौके पर।

        संतुलित आहार: बालों का असली पोषण

        प्रोटीन, आयरन, विटामिन B12 और जिंक से भरपूर खाना खाएं।
        मेवा, अंडे, पालक, दालें और बीज जैसे खाद्य पदार्थ शामिल करें।

        बहुत कम कैलोरी वाला डायट आपके बालों को कमजोर कर सकता है।

        मानसिक स्वास्थ्य भी है जरूरी (Hair fall due to stress)

        मेडिटेशन और योग से तनाव को नियंत्रित करें।
        पर्याप्त नींद लें (कम से कम 7–8 घंटे)।

        खुद को मोबाइल और सोशल मीडिया से समय-समय पर दूर रखें।

        अतिरिक्त सुझाव

        बालों को बार-बार उंगलियों से न घुमाएं या खींचें।

        गीले बालों में ब्रश न करें – इससे जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
        ज़रूरत हो तो डॉक्टर की सलाह से विटामिन सप्लीमेंट्स लें, लेकिन पहले ब्लड टेस्ट ज़रूर करवाएं।

        यह भी पढ़ें : Toothache Sign of Heart Attack : दांत का दर्द भी हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत , ये लक्षण दिखें तो सतर्क हो जाएं
        जागरूकता ही है बचाव

        बालों का झड़ना कोई रातोंरात की समस्या नहीं होती, यह एक प्रक्रिया है जो हमारे रहन-सहन से जुड़ी होती है। अगर समय रहते हम अपनी आदतों और जीवनशैली में बदलाव करें, तो बालों को बचाया जा सकता है। याद रखें – सुंदर बाल सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक नहीं, आत्मविश्वास की पहचान भी हैं।

        Hindi News / Lifestyle News / Hair Fall : बालों का झड़ना रोक सकते हैं ये सरल उपाय, जानें क्यों झड़ते हैं बाल

        ट्रेंडिंग वीडियो