RR vs LSG Match: Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में बोली लगाकर यंग खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया। इस बार वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतारा। शनिवार को हुए
RR vs LSG के मैच में वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग करने का मौका मिला। इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे कम उम्र के डेब्यू प्लेयर बन गए।
वैभव ने आईपीएल के डेब्यू मैच में पहली गेंद पर छक्का मारने के साथ IPL इतिहास में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। साथ ही वैभव ने डेब्यू मैच में 20 गेंदों में 34 रन बनाए। हालांकि, इस मैच को लखनऊ ने दो रन से जीत लिया। उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी जड़े। बता दें, रणजी ट्रॉफी (2023-24) में मुंबई के खिलाफ जब वैभव ने डेब्यू किया तब उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी।
IPL खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के बारे में निम्न बातों को जानेंगे-
- वैभव सूर्यवंशी कहां से हैं?
- वैभव सूर्यवंशी के पिता क्या करते हैं?
- वैभव सूर्यवंशी की उम्र कितनी है?
- वैभव सूर्यवंशी कौन सी क्लास में पढ़ते हैं?
- वैभव सूर्यवंशी की संपत्ति?
वैभव सूर्यवंशी कहां से हैं? (Vaibhav Suryavanshi Khana se hain)
वैभव सूर्यवंशी मूल रूप से बिहार राज्य से हैं। वैभव ताजपुर के रहने वाले हैं जो कि समस्तीपुर जिले में आता है। जिला से इनके गांव की दूरी करीब 10 किमी है। फिलहाल वो राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी के पिता क्या करते हैं? (Vaibhav Suryavanshi Father)
वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है। संजीव सूर्यवंशी अपने गांव ताजपुर में ही रहते हैं। बताया जाता है कि पहले वो क्रिकेटर रहे हैं और अब खेती-किसानी करते हैं। IANS के साथ बातचीत (साल 2024) में संजीव ने बताया था कि बच्चे के सपने के लिए संजीव ने जमीन तक बेच डाली। कोरोना काल में घर के पास नेट प्रैक्टिस के लिए भी जगह बना डाला।
वैभव सूर्यवंशी की उम्र कितनी है? (Vaibhav Suryavanshi Age)
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को ताजपुर में हुआ। वैभव की उम्र 14 साल बताई जाती है। महज नौ साल की उम्र में समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लिया था। समस्तीपुर के ग्राउंड से ही ये यहां तक पहुंचे हैं। ये भी पढ़िए- Cricketers Drinks: क्रिकेटर्स के ड्रिंक्स में क्या होता है, जिससे मिलती है इंस्टेंट एनर्जी, गर्मी में आप भी पिएं वैभव सूर्यवंशी कौन सी क्लास में पढ़ते हैं?
वैभव सूर्यवंशी अभी एक स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं। ये स्कूल समस्तीपुर में स्थिति है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी आठवीं क्लास के छात्र हैं। वैभव की दादी ने IANS को बताया था कि वो वैभव का पढ़ने में कम मन लगता है और क्रिकेट खूब खेलता है। मैं चाहती थी कि वो IAS-IPS बने।
ये भी पढ़िए- “विदेशी स्टाइल, हेयरकट कमाल का, वाइफ है नेता”, हिम्मत सिंह का एजुकेशन से लेकर लाइफस्टाइल तक जानिए वैभव सूर्यवंशी की संपत्ति? (Vaibhav Suryavanshi Net worth)
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के करोड़पति क्लब वाले क्रिकेटरों में शामिल हो चुके हैं। वो आईपीएल मेगा नीलामी में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम द्वारा खरीदे गए। इतनी कम उम्र में करोड़पति खिलाड़ी बन गए हैं।