scriptVegetable Juice for Liver: लिवर को स्वस्थ रखने के लिए पिएं ये 5 सब्जियों का जूस | Vegetable Juice for Liver 5 vegetable juices Drink to keep the liver healthy | Patrika News
लाइफस्टाइल

Vegetable Juice for Liver: लिवर को स्वस्थ रखने के लिए पिएं ये 5 सब्जियों का जूस

Vegetable Juice for Liver: अगर आपको लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो आप अपने लिवर की सेहत को बेहतर रखने के लिए कुछ वेजिटेबल जूस का सेवन कर सकते हैं, जिससे आपका लिवर स्वस्थ रह सकता है। (Healthy live)

भारतMay 09, 2025 / 02:44 pm

MEGHA ROY

Best vegetables for liver cleansing

Best vegetables for liver cleansing

Vegetable Juice for Liver: लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को फिल्टर कर के टॉक्सिन्स (विषैले पदार्थों) को बाहर निकालने में मदद करता है। लिवर की खराबी से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर आदि। इसलिए लिवर को स्वस्थ रखना बहुत ज़रूरी है। आइए जानते हैं कि लिवर को स्वस्थ रखने के लिए किन 5 सब्जियों का जूस पिया जा सकता है।

गाजर का जूस (Carrot Juice)

गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए (बीटा-कैरोटीन) पाया जाता है, जो लिवर की सेल्स को डिटॉक्स करने और रिपेयर करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें फ्लैवोनॉइड्स और फेनोलिक कंपाउंड भी होते हैं, जो लिवर में सूजन को कम करते हैं। गाजर का जूस रोजाना पीने से पाचन भी बेहतर होता है, जिससे लिवर पर दबाव नहीं पड़ता।

चुकंदर का जूस (Beetroot Juice)

चुकंदर में मौजूद बेटालेन्स (Betalains) नामक एंटीऑक्सीडेंट लिवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं। इसमें नाइट्रेट्स भी होते हैं, जो ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं और लिवर तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करते हैं। चुकंदर लिवर को साफ करने की डिटॉक्सिफिकेशन प्रक्रिया को तेज करता है।
इसे भी पढ़ें- Liver Diseases : लिवर की ये 5 बीमारियां चुपचाप करती हैं वार, समय रहते पहचानें लक्षण

पालक का जूस (Spinach Juice)

पालक में भरपूर मात्रा में आयरन, मैग्नीशियम, और विटामिन E मौजूद होते हैं। ये पोषक तत्व लिवर की कोशिकाओं को पोषण देते हैं और उसे फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। साथ ही, इसमें ग्लूटाथायोन नामक एक यौगिक होता है, जो लिवर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।

टमाटर का जूस (Tomato Juice)

टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन (Lycopene) एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो लिवर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है और सूजन को कम करता है। इसमें विटामिन C और K भी होते हैं, जो लिवर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं। यह फैटी लिवर जैसी समस्याओं में भी लाभकारी माना जाता है।

खीरे का जूस (Cucumber Juice)

खीरे में लगभग 95% पानी होता है, जो शरीर और लिवर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। साथ ही, इसमें मौजूद सिलिका, पोटैशियम, और विटामिन C लिवर को साफ रखने में मदद करते हैं। खीरे का जूस शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायता करता है, जिससे लिवर की सेहत बनी रहती है।

इन जूसों का सेवन करने का तरीका

-ताजी सब्जियों का जूस निकालकर पी सकते हैं।
-जूस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Vegetable Juice for Liver: लिवर को स्वस्थ रखने के लिए पिएं ये 5 सब्जियों का जूस

ट्रेंडिंग वीडियो