scriptYoutuber Jyoti Malhotra: पाक में VIP ट्रीटमेंट, फर्स्ट क्लास फ्लाइट्स, ‘जासूस’ ज्योति की लग्जरी लाइफ है शॉकिंग | Youtuber Jyoti Malhotra spying for Pakistan Police Shocked to know about Jyoti Malhotra Luxury Lifestyle Details | Patrika News
लाइफस्टाइल

Youtuber Jyoti Malhotra: पाक में VIP ट्रीटमेंट, फर्स्ट क्लास फ्लाइट्स, ‘जासूस’ ज्योति की लग्जरी लाइफ है शॉकिंग

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के लग्जरी लाइफ के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। ज्योति को पाकिस्तान में VIP सुविधाएं मिलती थी।

नई दिल्लीMay 20, 2025 / 04:10 pm

Ravi Gupta

Youtuber Jyoti Malhotra News, Youtuber Jyoti Malhotra spying for Pakistan, Jyoti Malhotra Luxury Lifestyle, Youtuber Jyoti Malhotra Income,

Youtuber Jyoti Malhotra News: जासूसी मामले में गिरफ्तार ज्योति की फाइल फोटो | डिजाइन- पत्रिका

Youtuber Jyoti Malhotra Luxury Lifestyle: हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (Travel vlogger Jyoti Malhotra) पाकिस्तान के लिए जासूसी (spying for Pakistan) करने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार की गई। इसके बाद हरियाणा पुलिस के आला ऑफिसर लगातार पूछताछ कर रहे हैं। यूट्यूबर जासूस ज्योति के जीवन (Youtuber Jyoti Malhotra Life) के बारे में कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में ज्योति की कमाई और मौज को देखकर पुलिस शक बढ़ता जा रहा है। ज्योति जिस तरह की लग्जरी लाइफ जीती थीं वो जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि ज्योति किस तरह की लग्जरी लाइफ जीती थी?

कौन है ‘जासूस’ यूट्यूबर ज्योति (Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai)

‘जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जो कि ज्योति रानी के नाम से भी जानी जाती है। ये हरियाणा राज्य की रहने वाली है। ज्योति उम्र करीब 33 वर्ष बताई जा रही है। ये साल 2023 में अपना यूट्यूब चैनल बनाकर ट्रैवल व्लॉगिंग करना आरंभ की। इसलिए ये देश-विदेश की यात्रा करती थी।

पाकिस्तान, चीन सहित 8 देशों की यात्रा

बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा ने सबसे अधिक पाकिस्तान की यात्रा की। पाकिस्तान की ट्रेन यात्रा, सोने चांदी के शॉप, बाजार आदि पर खूब वीडियो बनाए। इतन ही नहीं, पाकिस्तान के बड़े अधिकारियों के साथ मुलाकात, पार्टी आदि भी किया।

VIDEO: Jyoti Malhotra Case: ज्योति का पाकिस्तान कनेक्शन

पाकिस्तान ज्योति की हाई-फाई पार्टी

हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने ज्योति से पूछताछ की। पुलिस की जानकारी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति 10 दिन के वीजा पर पाकिस्तान गई थी। वहां पर उसके लिए हाई-फाई पार्टी का आयोजन किया गया। पाकिस्तान में ज्योति को वीआईपी ट्रिटमेंट भी मिलता था जो कि आम यूट्यूबर को मिलना थोड़ा संदेह पैदा करता है। साथ ही वहां के अधिकारियों के साथ नंबर शेयर किया और लगातार उनके साथ संपर्क में भी रही।

लग्जरी कारों में ट्रैवल (Jyoti Malhotra’s Luxury Car)

पुलिस को ये भी जानकारी हाथ लगी है कि ज्योति पाकिस्तान, चीन या अन्य देशों में फर्स्ट क्लास फ्लाइट में सफर करती थी। साथ ही होटल भी लग्जरी होते थे। इसके अलावा लोकल में घूमने फिरने के लिए भी ज्योति लग्जरी कार का यूज करती थी। इस तरह ये कहा जा रहा है कि ये सब जासूसी के बदले ज्योति को मिल रहा था। हालांकि, पुलिस इन बिंदुओं को लेकर गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़िए- Virat Kohli Fitness Secrets: अनुष्का के साथ गेम खेलना, नींद भरपूर… जानिए विराट की हेल्दी लाइफ सीक्रेट्स

ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब (Jyoti Malhotra’s YouTube)

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल (Jyoti Malhotra’s YouTube channel) पर करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं/थे। वहीं ज्योति के Instagram पर 1.33 लाख फॉलोअर्स बताए जा रहा हैं। चूंकि, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ज्योति के सोशल अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है।

Hindi News / Lifestyle News / Youtuber Jyoti Malhotra: पाक में VIP ट्रीटमेंट, फर्स्ट क्लास फ्लाइट्स, ‘जासूस’ ज्योति की लग्जरी लाइफ है शॉकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो