script‘देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अखिलेश यादव | Patrika News
लखनऊ

‘देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफ़ी के योग्य नहीं है।

लखनऊApr 27, 2025 / 10:20 am

Aman Pandey

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्पेशल ऑपरेशन्स की लाइव कवरेज की अनुमति क्या एक रणनीतिक लापरवाही थी या फिर ये राजनीतिक प्रचार से प्रेरित थी, ये बात सरकार तत्काल स्पष्ट करे। कल को फिर से सरकार ये कहेगी कि ‘एक चूक के बाद ये दूसरी चूक’ हो गई।

अखिलेश यादव का सुरक्षा पर बयान

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इसका मतलब साफ है कि सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में मीडिया का अवांछित अतिक्रमण है। लाइव कवरेज तो दुश्मन भी देखेंगे जिससे हमारे सुरक्षा बलों की लोकेशन उनको पता चल जाएगी और रणनीति भी, इससे देश की सुरक्षा और हमारे जवानों की जान भी खतरे में डाल दी जाएगी। इस तरह की लाइव कवरेज के लिए सख्त दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं है।

आतंकियों का साथ देने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

इसके पहले अखिलेश ने एक जनसभा में कहा था कि इतनी बहादुर फौज दुनिया में किसी के पास नहीं जितनी भारत के पास है। इतनी कठिन परिस्थितियों में सीमा की सुरक्षा करते हैं, शायद दुनिया में ऐसे बॉर्डर नहीं होंगे। “टेररिस्ट जो हैं, उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए और जो आतंकियों का साथ दे रहे हैं, उनके खिलाफ और ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें

लखनऊ में सियासी वार BJP कार्यालय के बाहर लगाया पोस्टर, अखिलेश यादव से शुभम को लेकर तीखे सवाल

सपा मुखिया ने कहा कि हमें उम्मीद है ठोस कार्रवाई होगी, जिससे जो भारत के दुश्मन हैं, जो मानवता के दुश्मन हैं, जो हमारे देश के भाईचारे को खराब करना चाहते हैं, ऐसी ताकतों का हमेशा के लिए सफाया किया जाए।

आतंकियों ने नाम पूछ कर दी थी 26 लोगों की हत्या

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की मौत के घाट उतार दिया। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर गोली मार दी।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / Lucknow / ‘देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अखिलेश यादव

ट्रेंडिंग वीडियो