scriptबसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, हो सकते हैं कुछ बड़े ऐलान | BSP National Executive meeting today in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, हो सकते हैं कुछ बड़े ऐलान

BSP National Executive Meeting Today: बसपा सुप्रीमो ने आज 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं।

लखनऊMar 02, 2025 / 09:38 am

Sanjana Singh

बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, हो सकते हैं कुछ बड़े ऐलान

बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, हो सकते हैं कुछ बड़े ऐलान

BSP National Executive Meeting: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज यानी 2 मार्च को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि पिछले चंद महीनों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह तीसरी बैठक होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि इस बार की बैठक में मायावती राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव की घोषणा कर सकती हैं। 
ऐसे में पार्टी के पुराने नेताओं को पार्टी की अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। साथ ही, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा कार्यकारिणी के कार्यप्रणाली से बसपा सुप्रीमो खुश नहीं हैं, इसलिए वह कई चौंकाने वाले दावे भी कर सकती हैं।

11 बजे लखनऊ में होगी बैठक

बसपा सुप्रीमो ने आज यानी रविवार को स्टेट कार्यालय लखनऊ में 11 बजे ऑल इंडिया के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने के लिए पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ नए निर्देश देने के साथ ही जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। 
यह भी पढ़ें

यूपी में बुलडोजर एक्शन पर गरमाई सियासत, मायावती बोलीं- सरकार तत्काल रोके ऐसी घटनाएं

पहले भी संकेत दे चुकी हैं बसपा सुप्रीमो

बसपा सुप्रीमो द्वारा पिछले दिनों किए गए कुछ पोस्ट को देखा जाए तो वह आकाश आनंद की कार्यप्रणाली से भी खुश नहीं हैं। वह यह कह चुकी हैं कि उनका उत्तराधिकारी बनने के लिए उनकी तरह मेहनत करने की जरूरत है। वह आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निकाल चुकी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उनके भाई आनंद कुमार की तबीयत भी खराब चल रही है।

Hindi News / Lucknow / बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, हो सकते हैं कुछ बड़े ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो