Crime News:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से कॉल कर मंत्री बनाने के नाम पर तीन विधायकों से करोड़ों रुपये की मांग की गई। इससे पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ•Feb 18, 2025 / 02:56 pm•
Naveen Bhatt
तीन भाजपा विधायकों को जय शाह के नाम पर फ्रॉड कॉल आई हैं
Crime News:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर उत्तराखंड में भाजपा के तीन विधायकों को कॉल कर उन्हें मंत्री बनाने के लिए करोड़ों रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इस तरह का पहला मामला हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को कॉल करने के बाद सामने आया है। यहां कॉल करने वाले ने खुद को जय शाह बताते हुए विधायक को मंत्री बनाने की बात कही। उसका कहना था कि उत्तराखंड में जल्द ही मंत्री मंडल का विस्तार होना है। लिहाजा फोनकर्ता ने विधायक आदेश चौहान से पार्टी फंड के नाम पर पांच लाख रुपये की डिमांड कर डाली। लेकिन विधायक आदेश चौहान को उस पर शक हो गया था। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। दूसरी कॉल रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा को आई। यहां भी फोनकर्ता ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए शिव अरोरा को मंत्री बनाने का झांसा देकर उनसे तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर डाली। वहीं तीसरी कॉल नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्या को आई। यहां भी जय शाह के नाम से फ्राड कॉल कर मंत्री बनाने के नाम पर सरिता आर्या से तीन करोड़ की मांग रखी गई। हालांकि तीनों विधायकों को फ्राड कॉल की भनक लग गई थी। उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Hindi News / Lucknow / जय शाह के नाम से कॉल कर विधायकों से मंत्री बनाने के लिए मांगे करोड़ों रुपये