scriptजय शाह के नाम से कॉल कर विधायकों से मंत्री बनाने के लिए मांगे करोड़ों रुपये | Called in the name of Jai Shah and asked for crores of rupees from MLAs to make him a minister | Patrika News
लखनऊ

जय शाह के नाम से कॉल कर विधायकों से मंत्री बनाने के लिए मांगे करोड़ों रुपये

Crime News:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से कॉल कर मंत्री बनाने के नाम पर तीन विधायकों से करोड़ों रुपये की मांग की गई। इससे पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊFeb 18, 2025 / 02:56 pm

Naveen Bhatt

Three BJP MLAs from Uttarakhand have received fraud calls in the name of Jai Shah, son of Home Minister Amit Shah

तीन भाजपा विधायकों को जय शाह के नाम पर फ्रॉड कॉल आई हैं

 
Crime News:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर उत्तराखंड में भाजपा के तीन विधायकों को कॉल कर उन्हें मंत्री बनाने के लिए करोड़ों रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इस तरह का पहला मामला हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को कॉल करने के बाद सामने आया है। यहां कॉल करने वाले ने खुद को जय शाह बताते हुए विधायक को मंत्री बनाने की बात कही। उसका कहना था कि उत्तराखंड में जल्द ही मंत्री मंडल का विस्तार होना है। लिहाजा फोनकर्ता ने विधायक आदेश चौहान से पार्टी फंड के नाम पर पांच लाख रुपये की डिमांड कर डाली। लेकिन विधायक आदेश चौहान को उस पर शक हो गया था। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। दूसरी कॉल रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा को आई। यहां भी फोनकर्ता ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए शिव अरोरा को मंत्री बनाने का झांसा देकर उनसे तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर डाली। वहीं तीसरी कॉल नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्या को आई। यहां भी जय शाह के नाम से फ्राड कॉल कर मंत्री बनाने के नाम पर सरिता आर्या से तीन करोड़ की मांग रखी गई। हालांकि तीनों विधायकों को फ्राड कॉल की भनक लग गई थी। उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के निर्णय मुझे लेने हैं…

शातिर कॉलर ने विधायकों को खूब झांसे में लेने की कोशिश की। फोन करने वाले ने बताया कि उसे पार्टी ने उत्तराखंड के राजनीतिक निर्णय लेने को अधिकृत किया गया है। उसने विधायक को दिल्ली बुलाकर पार्टी फंड जमा करने की बात कही और कहा कि 14 फरवरी की शाम उनकी बैठक केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होगी। कॉल करने वाले ने खुद को गृहमंत्री का बेटा बताया। कॉलर उनको उत्तराखंड सरकार में अहम पद देने की बात कही और कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्री बदलने हैं। उनका नाम भी मंत्री के लिए गया है। विधायक से कहा कि पार्टी फंड में सहयोग के लिए 3 करोड़ की अपेक्षा है। विधायक ने जब जेपी नड्डा से संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने ऐसी किसी बातचीत से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें- Rain Alert: आज से छह दिन तक इन जिलों में बारिश, 20 फरवरी को येलो अलर्ट

लास्ट लोकेशन दिल्ली में मिली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम लेकर रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान से पांच लाख की रंगदारी मांगने के प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। पुलिस दोनों मोबाइल फोन नंबरों की सीडीआर खंगाल रही है। आरोपियों की लास्ट लोकेशन दिल्ली के मयूर विहार में सामने आई है। रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को 14 फरवरी को फोन कॉल आई थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि वह फ्रॉड कॉलर दिल्ली में ही हो सकता है। उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Hindi News / Lucknow / जय शाह के नाम से कॉल कर विधायकों से मंत्री बनाने के लिए मांगे करोड़ों रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो