scriptLatest forecast:कल से पूरे राज्य में बारिश, सात जिलों में बज्रपात का अलर्ट, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड | Latest forecast: Rain in entire state from tomorrow, thunderstorm alert in seven districts, snowfall will increase cold | Patrika News
लखनऊ

Latest forecast:कल से पूरे राज्य में बारिश, सात जिलों में बज्रपात का अलर्ट, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड

Latest forecast:आईएमडी ने शनिवार और रविवार को पूरे राज्य में अनेकों स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही राज्य के सात जिलों में कुछ स्थानों पर बज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल से दो दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

लखनऊJan 10, 2025 / 05:33 pm

Naveen Bhatt

Warning of rain and thunder has been issued in Uttarakhand tomorrow and the day after tomorrow

उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को मौसम खराब रहने की संभावना है

Latest forecast:मौसम कल यानी शनिवार से करवट बदल सकता है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क चल रहा है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में दिन में चटक धूप खिलने से ठंड से राहत मिल रही है। कई मैदानी इलाके कोहरे की चपेट में हैं। इससे दिन के समय राज्य के मैदानी इलाकों में पहाड़ से ज्यादा गलन महसूस हो रही है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में सुबह के समय पड़ रहा पाला मुश्किलें पैदा कर रहा है। इसी बीच आईएमडी ने शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल-परसों राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ जिलों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि इन दो दिन के दौरान टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान सतर्कता बरतने और बिजली का संचार करने वाली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है।

बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किलें

आईएमडी ने कल और परसों राज्य में बारिश के अलावा पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक शनिवार को उत्तराखंड में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। वहीं, रविवार को राज्य में 28 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। हिमपात से राज्य में दुश्वारियां और बढ़ सकती हैं। हालांकि हिमपात के बाद राज्य के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों के उमड़ने की भी संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Lucknow / Latest forecast:कल से पूरे राज्य में बारिश, सात जिलों में बज्रपात का अलर्ट, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो