scriptDM Lucknow: लखनऊ DM ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश | DM Vishakh G. Reviews Progress of Flagship Development Programs in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

DM Lucknow: लखनऊ DM ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

DM Vishakh G Meeting: लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल से प्राप्त जिला अनुश्रवण पुस्तिका में संचालित फ्लैगशिप विकास कार्यक्रमों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की सतत समीक्षा और पंचायत सहायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लखनऊFeb 19, 2025 / 07:20 am

Ritesh Singh

Emphasis on Continuous Monitoring and Active Participation of Panchayat Assistants

Emphasis on Continuous Monitoring and Active Participation of Panchayat Assistants

DM Lucknow Review meeting:  लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल से प्राप्त जिला अनुश्रवण पुस्तिका में संचालित फ्लैगशिप विकास कार्यक्रमों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया, जहां जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
यह भी पढ़ें

UP में शराब की दुकान खोलने की प्रक्रिया अब हुई आसान, Yogi सरकार ने शुरू किया ई-लाटरी आवेदन का नया तरीका

मुख्य निर्देश

योजनाओं की सतत समीक्षा: जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी योजनाओं की नियमित समीक्षा करें ताकि किसी भी माह में प्रगति में कमी न हो।

पंचायत सहायकों की उपस्थिति: ग्राम पंचायतों में तैनात सभी पंचायत सहायकों की उपस्थिति सुबह 10 बजे तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्हें फैमिली आई-डी कार्ड और किसान पंजीकरण के कार्यों के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करने को कहा गया।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा: पूर्व दशम छात्रवृत्ति में खराब ग्रेडिंग के कारण अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें

भारी भीड़ के कारण लखनऊ-प्रयागराज संगम समेत सात ट्रेनें निरस्त

सामूहिक विवाह योजना: समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 24 फरवरी 2025 को विकास खंड स्तर पर सामूहिक विवाह आयोजित करने के लिए खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें।
DM Lucknow Review meeting
फैमिली आई-डी कार्ड निर्माण: उप निदेशक कृषि, समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को ग्राम पंचायतवार सूची के अनुसार त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अर्थ एवं संख्याधिकारी के निर्देश: अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपर सांख्यिकी अधिकारियों के मध्य विधिक तरीके से विभाग आवंटित करें और विभागवार प्रगति की समीक्षा करें।
यह भी पढ़ें

 सोना ₹85,725 पर पहुंचा, चांदी भी हुई महंगी—जानें लेटेस्ट रेट और बढ़ोतरी के कारण

जल जीवन मिशन: अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनकी रोड कटिंग को पूर्व स्थिति में लाया जाए।

छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा: समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
अनु. जनजाति छात्रवृत्ति: अनुसूचित जनजाति छात्रों की छात्रवृत्ति की समीक्षा में अनुपस्थित रहने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) का वेतन बाधित करने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण: फरवरी माह में पूर्ण होने वाली जलापूर्ति योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण और सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए।

बैंकों के साथ बैठक

उपरोक्त बैठक के पश्चात, जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों के जोनल हेड और उप महाप्रबंधकों के साथ बैठक की। इस बैठक में जनपद में बैंक ऋण वितरण के अंतर्गत जिन बैंकों का सीडी रेशियो निर्धारित मानकों से कम है, उसे बढ़ाने के लिए आगामी 45 दिनों (वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक) में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शासकीय योजनाओं और रोजगार सृजन से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की अपेक्षा की गई।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण: 31 मार्च 2025 तक पूरा होगा आवास प्लस सर्वेक्षण, तेज हुई प्रक्रिया

उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Lucknow / DM Lucknow: लखनऊ DM ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो