script‘नींव पर बनी इमारत में सब रहते हैं, लेकिन पत्थर भुला दिए जाते हैं’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों पर की पुष्पवर्षा | 'Everyone lives in the building built on the foundation, but the stones are forgotten', CM Yogi Adityanath showered flowers on the sanitation workers | Patrika News
लखनऊ

‘नींव पर बनी इमारत में सब रहते हैं, लेकिन पत्थर भुला दिए जाते हैं’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों पर की पुष्पवर्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया और उन पर पुष्पवर्षा भी की। सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों को नींव का पत्थर बताते हुए कहा कि इन्होंने स्वच्छ महाकुंभ के संदेश को साकार किया है।

लखनऊMar 11, 2025 / 03:43 pm

Prateek Pandey

CM Yogi News
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज जैसे शहर के विकास को बढ़ाने में काफी सफल रहा। एक समय प्रयागराज माफियाराज से जकड़ चुका था, दुर्दांत माफिया पूरे प्रयागराज को रौंद रहे थे। आज महाकुंभ के कारण उसका कायाकल्प हो गया। यहां विकास के अनेक बड़े-बड़े कार्य हुए। महाकुंभ के कारण यह प्राचीन और पौराणिक नगरी आज नए कलेवर के रूप में दिखाई दे रही है।

योगी ने सफाई कर्मियों पर की पुष्पवर्षा

सीएम योगी ने सरकार के बाद सफाईकर्मियों के सम्मान के पहले सार्वजनिक आयोजन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कार्य संपन्न होने के बाद अक्सर हर व्यक्ति अपनी राह पकड़कर आगे की सोचने लगता है। नींव पर बनी इमारत में सब रहते हैं, लेकिन पत्थर भुला दिए जाते हैं। उनके महत्व को विस्मृत कर दिया जाता है। ‘महाकुंभ की नींव’ को जिन स्वच्छता कर्मियों ने सुदृढ़ करने का प्रयास किया, जिनकी बदौलत यह दिव्य-भव्य महाकुंभ हो पाया। उनके सम्मान का यह कार्यक्रम अभिभूत करने वाला है।
यह भी पढ़ें

होली पर तिरपाल का हिजाब बनवाएं और पहनकर निकलें और… यूपी के मंत्री का विवादित बयान

यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके से लोगों के फोन आए

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी आयोजन सफलता की ऊंचाई पर तब पहुंचता है, जब सब लोग सामूहिक भाव के साथ मिलकर प्रयास करते हैं। सामूहिक प्रयास का परिणाम सफलता होती है। सामूहिक प्रयास को जब सकारात्मक भाव के साथ देखते हैं तो समाज के लिए वह प्रेरणा बन जाती है। प्रयागराज में भी ऐसा ही हुआ। बुजुर्ग माता-पिता को महाकुंभ में स्नान कराने के लिए यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके समेत तमाम देशों से लोगों के फोन आए।
यह भी पढ़ें

जिलाधिकारी की घोषणा, शराब की दुकानें रहेंगी बंद, जानें आदेश और कारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन था

उन्होंने आगे कहा कि जो भी महाकुंभ में आया, उसने सफाई और सुरक्षाकर्मियों की प्रशंसा अवश्य की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजन दिया था कि हमारे आयोजन लोगों को अंतःकरण से संतुष्टि दे सकें क्योंकि स्वच्छता अंतःकरण की संतुष्टि का पहला और व्यवहार दूसरा पैमाना होता है। उन्होंने बताया कि मैं आयोजन संपन्न होने के बाद 27 फरवरी को प्रयागराज गया था। वहां सबसे पहले मां गंगा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों संग स्वच्छता अभियान चलाया। फिर मां गंगा का पूजन कर कृतज्ञता ज्ञापित की, क्योंकि इतना बड़ा आयोजन उन्हीं की कृपा से संपन्न हुआ। फिर स्वच्छता कर्मियों का सम्मान व सहभोज भी किया। उनके न्यूनतम वेतन की मांग को जल्द लागू करने जा रहे हैं। 

Hindi News / Lucknow / ‘नींव पर बनी इमारत में सब रहते हैं, लेकिन पत्थर भुला दिए जाते हैं’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों पर की पुष्पवर्षा

ट्रेंडिंग वीडियो