scriptHeavy Rain Alert:कल से पूरे प्रदेश में चार दिन तक बारिश का अलर्ट, 11 जिलों में वज्रपात का भी खतरा | Heavy Rain Alert: Rain alert for four days in the entire state from tomorrow, threat of lightning in 11 districts | Patrika News
लखनऊ

Heavy Rain Alert:कल से पूरे प्रदेश में चार दिन तक बारिश का अलर्ट, 11 जिलों में वज्रपात का भी खतरा

Heavy Rain Alert:कल से चार दिन तक पूरे प्रदेश में गरज के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही राज्य के 11 जिलों में तीन दिन वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। आईएमडी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

लखनऊMar 12, 2025 / 01:15 pm

Naveen Bhatt

An alert for rain and thunderstorm has been issued in the entire state for four consecutive days tomorrow

कल से पूरे उत्तराखंड में चार दिन तक बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है

Heavy Rain Alert:मौसम कल से पूरे प्रदेश में उग्र रूप दिखा सकता है। पिछले दो-तीन दिन से उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ बना हुआ है। इससे दिन के वक्त ठंड भी कम हो गई है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम ठंड बरकरार है। दिन में धूप खिलने के बाद मौसम सुहावना हो रहा है। आज से उत्तराखंड में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कल से मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी के मुताबिक 13 से 16 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने 15 और 16 मार्च को राज्य के छह पर्वतीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान ज जारी किया है। इन जिलों  में बारिश की संभावना 75 से 100 प्रतिशत तक रहेगी। अन्य  जिलों में भी चार दिन अच्छी खासी बारिश होने के आसार हैं।

11 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक 13 से 16 मार्च तक समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार, 13 से 15 मार्च तक यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ शेष 11  जिलों में तीन दिन आकाशीय बिजली कड़कने के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इधर, आज और कल राज्य में 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 14 से 17 मार्च तक राज्य में 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी के आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / Heavy Rain Alert:कल से पूरे प्रदेश में चार दिन तक बारिश का अलर्ट, 11 जिलों में वज्रपात का भी खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो