6 मार्च को पहली लॉटरी
यूपी में बीते दिन नई शराब पॉलिसी जारी की गई थी। इसके तहत कंपोजिट दुकानों, देशी शराब दुकानों, मॉडलशॉप, भांग दुकानों के लिए तीन चरण में ई-लॉटरी होगी। प्रथम चरण की लॉटरी छह मार्च को है। इसके लिए शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। सरकारी सेवाओं देने वाले साइटों पर अन्य सरकारी साइटों के मिलते-जुलते नामों की साइटों के मद्देनजर उत्तरप्रदेश आबकारी विभाग प्रदेश के सभी आबकारी विभागों को रजिस्ट्रेशन से संबंधित 23 बिंदुओं की गाइड लाइन जारी की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी ई-लॉटरी के पोर्टल के यूआरएल को ही टाइप कर साइट खोलने के लिए निर्देशित किया गया है।-
एसओपी जारी
● उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के आवेदन के लिए जारी की एसओपी ● लिखा, ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल को ही टाइप करने के बाद साइट को खोले ● चेतावनी, किसी भी मिलते-जुलते यूआरएल खोलने पर हो सकती है धोखाधड़ी फैक्ट फाइल
181 कंपोजिट दुकानें
265 देशी शराब दुकानें
12 मॉडल शॉप
13 भांग दुकानें
तीन चरण में होगी लॉटरी
1-छह मार्च प्रथम
2-25 मार्च द्वितीय
3-08 अप्रैल तृतीय
पोर्टल के यूआरएल टाइप कर ही साइट पर जाएं
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ई-लॉटरी पोर्टल पर फुटकर दुकानों के लिए आवेदन करने के लिए प्रदेश मुख्यालय से एसओपी जारी हुई है। इसमें ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल टाइप कर ही साइट पर जाने के लिए कहा गया है। मिलते-जुलते नामों के यूआरएल खोलने से धोखाधड़ी की आशंका जताई गई है।