scriptHoli Special Train: श्री वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन आज गुजरेगी: यात्रियों को होगी विशेष सुविधा | Holi Special Train from Shri Vaishno Devi Katra to Varanasi to Pass Today | Patrika News
लखनऊ

Holi Special Train: श्री वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन आज गुजरेगी: यात्रियों को होगी विशेष सुविधा

Indian Railway: होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा और वाराणसी के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन लखनऊ होते हुए गुजरेगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। विशेष तिथियों पर संचालित इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच होंगे, बिना किसी अतिरिक्त किराए के।

लखनऊMar 10, 2025 / 08:04 am

Ritesh Singh

वाराणसी से 11 और 18 मार्च को रवाना होगी ट्रेन, लखनऊ से होगा आवागमन

वाराणसी से 11 और 18 मार्च को रवाना होगी ट्रेन, लखनऊ से होगा आवागमन

 Holi Special varanasi katra train: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ से होते हुए अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

होली स्पेशल और नियमित ट्रेनों की देरी ने यात्रियों को किया परेशान

दोनों ओर से दो-दो ट्रिप में चलेगी ट्रेन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04604 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन 10 और 16 मार्च को कटरा से रवाना होगी। यह ट्रेन 18:15 बजे कटरा से प्रस्थान करेगी और जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली होते हुए सोमवार को दोपहर 12:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह ट्रेन 10 मिनट बाद रवाना होकर रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए शाम 19:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
होली के अवसर पर रेलवे की सौगात, कटरा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन का संचालन

वाराणसी से कटरा वापसी में चलेगी ट्रेन

वापसी में 04603 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल ट्रेन 11 और 18 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 05:30 बजे रवाना होकर लखनऊ दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

होली 2025: रेलवे ने चलाईं 700 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को बड़ी राहत

22 कोचों वाली ट्रेन में हर श्रेणी के यात्रियों के लिए सुविधा

रेलवे ने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 22 कोचों वाली होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, जनरल, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच लगाए हैं, जिससे सभी वर्गों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

होली के अवसर पर यात्रियों को राहत

होली के समय ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होती है, जिससे यात्रियों को सफर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह विशेष ट्रेन उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो होली पर अपने घर जाना चाहते हैं। रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि ट्रेन में पर्याप्त संख्या में कोच हों और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें

होली पर 921 स्पेशल बसों का इंतजाम, यात्रा होगी आसान

रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था

  • स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त हेल्पडेस्क लगाए गए हैं।
  • सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ और जीआरपी की विशेष टीमें तैनात रहेंगी।
  • ट्रेनों में अतिरिक्त साफ-सफाई और खानपान की बेहतर सुविधा सुनिश्चित की गई है।
  • लाइव ट्रेन स्टेटस की जानकारी रेलवे की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी।

होली पर ट्रेनों की बढ़ती मांग

हर साल होली के अवसर पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जाती है। उत्तर भारत में विशेष रूप से वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे शहरों में होली मनाने के लिए भारी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं। इस वजह से नियमित ट्रेनों में जगह नहीं मिल पाती। रेलवे हर साल इस मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करता है।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की अग्रिम बुकिंग आवश्यक होगी।
  • आरक्षित कोच में बिना टिकट यात्रा करने पर दंड लगाया जाएगा।
  • कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें:

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / Holi Special Train: श्री वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन आज गुजरेगी: यात्रियों को होगी विशेष सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो