scriptHoliday Notice:14 फरवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित,बच्चों की बल्ले-बल्ले | Holiday Notice: Holiday declared in schools on 14th February, decision taken in view of conclusion of National Games | Patrika News
लखनऊ

Holiday Notice:14 फरवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित,बच्चों की बल्ले-बल्ले

School holiday notice:आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड में हल्द्वानी के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अवकाश घोषित होने से बच्चों की बल्ले-बल्ले हो गई है। इस दिन बच्चे तसल्ली से राष्ट्रीय खेलों के समापन का भव्य समारोह देख सकेंगे।

लखनऊFeb 11, 2025 / 06:52 pm

Naveen Bhatt

School holiday has been declared on 14 February

14 फरवरी को हल्द्वानी के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है

School holiday notice:शिक्षा विभाग ने 14 फरवरी को स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है। दरअसल, इन दिनों उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों का आगाज 28 जनवरी को हुआ था। आगामी 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है। राष्ट्रीय खेल प्रमुख तौर पर देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों का उदघाटन देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। खेलों का समापन समारोह हल्द्वानी में होना है। समापन के लिए गृह मंत्री अमित शाह के हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है। हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन समारोह होना है। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 14 फरवरी को हल्द्वानी के समस्त सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने बताया कि 14 फरवरी को हल्द्वानी के समस्त स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि समापन के दिन अधिकांश बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसी के चलते डीएम के आदेश पर 14 फरवरी को अवकाश की घोषणा की गई है।

Hindi News / Lucknow / Holiday Notice:14 फरवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित,बच्चों की बल्ले-बल्ले

ट्रेंडिंग वीडियो