scriptराशनकार्ड ऑनलाइन नहीं तो आयुष्मान कार्ड होंगे निरस्त, सरकार का बड़ा फैसला | If ration card is not online then Ayushman card will be cancelled, big decision of government | Patrika News
लखनऊ

राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं तो आयुष्मान कार्ड होंगे निरस्त, सरकार का बड़ा फैसला

Ayushman Yojana:आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। यदि राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं हुए तो सरकार संबंधित लोगों के आयुष्मान कार्ड निरस्त करने की तैयारी में है। आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

लखनऊFeb 03, 2025 / 09:10 am

Naveen Bhatt

Ayushman-card-will-be-canceled-if-ration-card-is-not-online

राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं होने पर आयुष्मान कार्ड निरस्त होंगे

Ayushman Yojana:राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं होने पर अब लोगों के आयुष्मान कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। ये सख्त नियम उत्तराखंड में लागू होने जा रहा है। राज्य में आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए आवेदक का राशन कार्ड होना जरूरी है। राज्य में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पहले लोगों के पास राशन कार्ड थे तो उनके आयुष्मान कार्ड भी बन गए। बाद में खाद्य विभाग ने सत्यापन अभियान चलाया तो कई अपात्रों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए जबकि कई के निरस्त कर दिए गए हैं। राशनकार्ड सस्पेंड होने से तमाम लोग अब आयुष्मान योजना का फायदा उठा रहे हैं। राज्य में आयुष्मान कार्ड से उपचार में फर्जीवाड़े के तमाम मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पूर्व ही सरकार के आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कार्ड सत्यापन शुरू कर दिया है।

पोर्टल से लिया जा रहा डाटा

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार सख्त कदम उठा रही है। प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद ह्यांकी के मुताबिक उन सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं, जिनके राशन कार्ड विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन शो नहीं कर रहे हैं। चेयरमैन के मुताबिक इस संबंध में अस्पतालों और अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। दो साल पूर्व भी सरकार ने राज्यभर में अभियान चलाते हुए करीब एक लाख अपात्र लोगों के राशनकार्ड निरस्त किए थे।

Hindi News / Lucknow / राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं तो आयुष्मान कार्ड होंगे निरस्त, सरकार का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो