क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
इससे एक दिन पहले रविवार को ही लोगों के महाकुंभ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देर शाम को संगम जाने वाले हर मार्ग पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य रास्तों के अलावा गलियां भी श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार थीं। वहीं प्रशासन ने मौनी अमावस्या के हादसे से सबक लेते हुए व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं। क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।यह हैं बदलाव
1. 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद।2. वीवीआईपी पास भी रद्द किए। निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर तैनात।
3. श्रद्धालुओं को वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे। वहां से शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों की पार्किंग अलग कर दी गई है।
4. प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर वन-वे व्यवस्था लागू।