scriptमहाकुंभ में आज फिर परीक्षा, स्नान के बाद छोड़ना होगा घाट, वसंत पंचमी पर 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद | Another test in Maha Kumbh today, you will have to leave the ghat after bathing, 4 crore people expected to reach on Vasant Panchami | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में आज फिर परीक्षा, स्नान के बाद छोड़ना होगा घाट, वसंत पंचमी पर 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

Kumbh Mela Sangam Shahi Snan: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद सोमवार को एक बार फिर वसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान मेला प्रशासन की अग्नि परीक्षा होगी।

प्रयागराजFeb 03, 2025 / 08:35 am

Aman Pandey

Kumbh Mela Sangam Shahi Snan: वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों पर काला चश्मा। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। इस बार 4 करोड़ से अधिक लोगों के अमृत स्नान की संभावना है।

क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

इससे एक दिन पहले रविवार को ही लोगों के महाकुंभ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देर शाम को संगम जाने वाले हर मार्ग पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य रास्तों के अलावा गलियां भी श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार थीं। वहीं प्रशासन ने मौनी अमावस्या के हादसे से सबक लेते हुए व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं। क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मेला क्षेत्र में पुलिस, आरएएफ के अलावा पैरामिलिट्री के जवानों को भी तैनात किए गया है। इसके साथ अब श्रद्धालुओं को स्नान के तुरंत बाद घाट छोड़ना होगा। वहीं, बेरिकेडिंग तोड़ने वालों पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

यह हैं बदलाव

1. 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद।
2. वीवीआईपी पास भी रद्द किए। निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर तैनात।
3. श्रद्धालुओं को वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे। वहां से शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों की पार्किंग अलग कर दी गई है।
4. प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर वन-वे व्यवस्था लागू।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh: जूना सहित तीन प्रमुख अखाड़ों के संतों ने किया अमृत स्नान

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को महाकुंभ में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा। अधिवक्ता विशाल तिवारी की ओर से दायर याचिका में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट दिशा-निर्देश और नियम लागू करने का अनुरोध किया गया था।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में आज फिर परीक्षा, स्नान के बाद छोड़ना होगा घाट, वसंत पंचमी पर 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो