scriptMaha kumbh: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का दिव्य आयोजन, साधु संतों ने की व्यवस्थाओं की प्रशंसा | A | Patrika News
प्रयागराज

Maha kumbh: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का दिव्य आयोजन, साधु संतों ने की व्यवस्थाओं की प्रशंसा

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025 में सोमवार अखाड़ों द्वारा भव्य अमृत स्नान किया जा रहा है।

प्रयागराजFeb 03, 2025 / 10:31 am

Abhishek Singh

महाकुम्भ नगर: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025 में सोमवार अखाड़ों द्वारा भव्य अमृत स्नान किया जा रहा है। संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर उमड़ी है। इस अवसर पर देशभर के प्रमुख संतों ने भव्य और दिव्य व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

क्या बोले महात्मा

जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज बोले कि बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है, हमारा सामाजिक सद्भाव, आध्यात्मिक मूल्य आज पूरे विश्व के केंद्र में हैं। योग और आयुर्वेद के माध्यम से भारत की अद्भुत स्वीकृति बढ़ रही है। हम वही हैं जो पूरे संसार को अपना परिवार मानते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं और प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए।


Hindi News / Prayagraj / Maha kumbh: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का दिव्य आयोजन, साधु संतों ने की व्यवस्थाओं की प्रशंसा

ट्रेंडिंग वीडियो