scriptLiquor shops will remain closed:कल से चार दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके और बार, आदेश जारी | Liquor shops and bars will remain closed for four days from tomorrow, order issued | Patrika News
लखनऊ

Liquor shops will remain closed:कल से चार दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके और बार, आदेश जारी

Liquor shops will remain closed:कल से चार दिन तक शराब की समस्त दुकानें और बार बंद रहेंगे। गणतंत्र दिवस तक राज्य में शराब की दुकानों को पूर्ण और आंशिक तौर पर बंद करने का आदेश जारी हुआ है। इस आदेश से शराब शौकीनों को परेशानी भी उठानी पड़ सकती है।

लखनऊJan 21, 2025 / 08:23 am

Naveen Bhatt

Liquor shops will remain closed for four days from tomorrow in Uttarakhand

उत्तराखंड में चार दिन शरारब की दुकानें बंद रहेंगी

Liquor shops will remain closed:शराब की दुकानें और बार चार दिन तक बंद रहेंगे। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग, मतगणना और गणतंत्र दिवस को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को होना है।  लिहाजा राज्य में मतदान से 24 घंटे पूर्व यानी 22 जनवरी से मतदान समाप्ति तक शराब के ठेके और बार बंद रहेंगे। उसके बाद 25 जनवरी को मतगणना होनी है। राज्य में 23-24 जनवरी को शराब  के ठेके और बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। हालांकि शराब के ठेके 23 जनवरी की शाम मतदान पूर्ण होने के बाद खुल जाएंगे। उसके बाद 25 जनवरी को मतगणना के दिन शराब की दुकानें और बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। अगले दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को भी शराब के प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

चुनाव को देखते हुए लिया निर्णय

उत्तराखंड में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शराब की दुकानें और बार बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही गणतंत्र दिवस को देखते हुए भी निर्णय लिया गयाहै। मतदान मतगणना और गणतंत्र दिवस के बाद शराब की दुकानों को पूर्व की तरह ही संचालित किया जाएगा। चार दिन तक शराब की दुकानें बंद होने से शौकीनों का परेशानी उठानी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें-95 ने छोड़ी सरकारी नौकरी:260 ने ज्वाइन ही नहीं किया, अफसर परेशान, लोग हैरान

आज सील होगी भारत-नेपाल सीमा

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव और मतगणना से 48 घंटे पहले 21 यानी आज शाम पांच बजे से धारचूला में भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी। हालांकि टनकपुर और बनबसा में निकाय चुनाव के दौरान सीमा खुली रहेगी। इस दौरान कड़ी चेकिंग की जाएगी। एसडीएम मंजीत सिंह के मुताबिक निकाय चुनाव को देखते हुए धारचूला पुल मतदान से 48घंटे पहले बंद होगा। इस संबंध में डीएम सोमवार देर रात तक विस्तृत आदेश जारी करेंगे। धारचूला में 48 घंटे पूर्व 21 जनवरी की शाम पांच बजे सीमा बंद होगी और 23 जनवरी शाम पांच बजे वोटिंग समाप्त होने तक अंतरराष्ट्रीय सीमा सील रहेगी।


Hindi News / Lucknow / Liquor shops will remain closed:कल से चार दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके और बार, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो