Mahakumbh 2025 के लिए आपको भी मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट, जानें कैसे?
Indian Railway Confirm Train Ticket: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh) में अगली प्रमुख स्नान तिथियों में 29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) शामिल हैं। और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) शामिल हैं।
Indian Railway Confirm Train Ticket: भारत में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले (Mahakumbh) को दुनिया का सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागम का खिताब मिला हुआ है। करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ 2025 में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। लगभग 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती के पवित्र संगम पर स्नान करने के लिए आते हैं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला अब अपने पूरे शबाब पर है। ऐसे में इन दिनों ट्रेनों में बंपर भीड़ चल रही है। कंफर्म ट्रेन टिकट के लिए मारामारी चल रही है। हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनको फॉलो करके आप भी भारतीय रेल से रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर सकते हैं-
तत्काल टिकट बुकिंग का होता है ऑप्शन
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू होने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल टिकट (Tatkal Train Ticket) के लिए बुकिंग विंडो खोलता है। तत्काल कोटे के तहत हर ट्रेन में लिमिटेड सीटों की संख्या होती है। इसके अलावा बुकिंग का समय भी तय होता है। भारी भीड़ के चलते कंफर्म टिकट हासिल करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए घर बैठे Online आसानी से तत्काल टिकट बुकिंग की जा सकती है। ऐसे कर सकते है तत्काल टिकट की बुकिंग-
फास्ट इंटरनेट की सुविधा
कई बार स्लो इंटरनेट स्पीड के कारण IRCTC का ऐप खुलने में समस्या आती है। बात अगर तत्काल टिकट बुकिंग की करें तो स्लो इंटरनेट स्पीड की बजह से साइट खुलने में ज्यादा टाइम लगता है, जबकि तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग फिक्स होती है। ऐसे में आपको तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान हाई इंटरनेट जोन में रहना चाहिए जिससे तत्काल टिकट बुकिंग में समस्या न आए।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ये है टाइमिंग
भारतीय रेलवे ट्रेनों में AC क्लास और Sleeper क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन उपलब्ध कराता है। बता दें कि के लिए टिकट बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे खुलती है। वहीं बात अगर नॉन एसी क्लास यानी स्लीपर कैटेगरी की करें तो स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने की विडों 11 बजे खुलती है। आप इस समय में ही तत्काल टिकट बुकिंग करा सकते हैं।
पैसेंजर डिटेल रखें तैयार
तत्काल टिकट बुकिंग के समय पैसेंजर्स की डिटेल्स यानी नाम, उम्र, लिंग जैसी जानकारी देने में काफी टाइम लग जाता है। इतनी देर में सारे टिकट बुक हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर एक मास्टर लिस्ट पहले से बनाकर तैयार रखें। यह मास्टर लिस्ट आप IRCTC के My Profile Section में जाकर बना सकते हैं। बता दें कि इस लिस्ट में आप 20 पैसेंजर्स की जानकारी को सेव कर सकते हैं। इस काम से टाइम की पूरी बचत होगी। साथ ही कंफर्म टिकट पाने की संभावना भी बढ़ जाती है।
IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट ऑनलाइन मोड यानी इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) या कार्ड से किया जाता है। इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड से पेमेंट के दौरान OTP वेरिफिकेशन के चलते देर हो जाती है। ऐसे में आप OTP रहित पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) का प्रयोग करें तो बेहतर है जैसे- रेलवे ई-वॉलेट, Paytm और UPI शामिल है। इन तरीकों को फॉलो करके आप भी तत्काल कंफर्म टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।