scriptPM Modi’s Prayagraj Visit: PM मोदी के महाकुंभ दौरे की तारीख आई सामने, अमित शाह भी लगाएंगे संगम में डुबकी | Date of PM Modi Prayagraj Maha Kumbh visit revealed, Amit Shah will also take a dip in Sangam | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi’s Prayagraj Visit: PM मोदी के महाकुंभ दौरे की तारीख आई सामने, अमित शाह भी लगाएंगे संगम में डुबकी

PM Modi Mahakumbh Visit: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान संगम क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जा रहा है।

प्रयागराजJan 21, 2025 / 10:47 am

Devika Chatraj

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। कुंभ के मेले में संत-महंतों को अनेक रूप देखने को मिल रहे हैं। इनसे आशीर्वाद और इनके रूप देखने के लिए भक्त संगम में डुबकी लगाने के बाद संत-महंतों के डेरे में पहुंच रहे हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भाग लिया। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के प्रयागराज दौरे की तारीख सामने आ गई है।

PM Modi का प्रयागराज दौरा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं। उनके इस संभावित दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान संगम क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरा किया जाए।

अमित शाह भी करेंगे शिरकत

22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। इसके बाद 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में शिरकत करेंगे। उनके कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक शामिल है। गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शहर के प्रमुख चौराहों और कार्यक्रम स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुआ राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह अक्षय वट, पातालपुरी मंदिर, सरस्वती कुंड और हनुमान मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगंतुकों की भारी भीड़ के लिए चल रही व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया।

उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति भी होंगे शामिल

आपको बता दें की यह संभावना जताई जा रही है की उपराष्ट्रपति के 1 फरवरी को प्रयागराज में संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे। साथ ही राष्ट्रपति का 10 फरवरी को प्रयागराज दौरा संभावित है। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान वे शहर में आयोजित कुछ प्रमुख कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। न उच्च पदस्थ नेताओं के आगमन के चलते प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया है।

सुरक्षा की खास व्यवस्था

उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। विशेष सुरक्षा टीमों को एक्टिव किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के हर पहलू पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है।

Hindi News / National News / PM Modi’s Prayagraj Visit: PM मोदी के महाकुंभ दौरे की तारीख आई सामने, अमित शाह भी लगाएंगे संगम में डुबकी

ट्रेंडिंग वीडियो