scriptMahakumbh 2025: अब तक 47 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, DGP प्रशांत कुमार ने बताया कुंभ प्रबंधन का मास्टर प्लान | Mahakumbh 2025: Over 47 Crore Devotees Take Holy Dip, DGP Prashant Kumar Shares Insights | Patrika News
लखनऊ

Mahakumbh 2025: अब तक 47 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, DGP प्रशांत कुमार ने बताया कुंभ प्रबंधन का मास्टर प्लान

Mahakumbh DGP Traffic Plan: महाकुंभ 2025 में अब तक 47 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। DGP प्रशांत कुमार के अनुसार, मौनी अमावस्या के अनुभव से सबक लेते हुए इस बार स्नान व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया गया है। प्रमुख तीर्थ स्थलों की निगरानी के लिए वॉर रूम बनाया गया है, जिससे कुंभ का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है।

लखनऊFeb 12, 2025 / 03:39 pm

Ritesh Singh

महाशिवरात्रि स्नान की तैयारी जोरों पर, अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया पावन स्नान

महाशिवरात्रि स्नान की तैयारी जोरों पर, अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया पावन स्नान

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के तहत आज माघी पूर्णिमा स्नान के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने कहा कि अब तक 46 से 47 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान हुई कुछ व्यवस्थागत कमियों से सबक लेते हुए इस बार महाशिवरात्रि स्नान तक सभी प्रबंधों को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Yogi सरकार का बड़ा तोहफा: महिलाओं को संपत्ति रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में मिलेगी भारी छूट

अब तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

DGP प्रशांत कुमार के मुताबिक सुबह 10 बजे तक करीब 1 करोड़ 3 लाख श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके थे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को अत्यधिक सख्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से विशेष प्रबंधन तकनीक अपनाई गई है, जिसका असर यह है कि अब तक पूरे महाकुंभ में 47 करोड़ से अधिक लोग दर्शन और स्नान कर चुके हैं।

रेलवे और रोडवेज का विशेष इंतजाम

महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। DGP प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि स्नान पर्वों के लिए रेलवे ने 400 से अधिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, वहीं प्रतिदिन लगभग 350 ट्रेनें नियमित रूप से चलाई जा रही हैं। रेलवे के साथ-साथ रोडवेज भी लाखों श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए विशेष बस सेवाएं चला रहा है।
यह भी पढ़ें

चारबाग रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़: महाकुंभ स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, गोमती एक्सप्रेस में ठसाठस यात्री

प्रयागराज के अलावा अन्य तीर्थ स्थलों पर भी कड़ी निगरानी

महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ के मद्देनजर प्रयागराज के अलावा अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर और चित्रकूट में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए लखनऊ में एक अत्याधुनिक वॉर रूम तैयार किया गया है, जहां से पूरे प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सीधी निगरानी की जा रही है।

2500 से अधिक कैमरों से हो रही निगरानी

DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रयागराज में 2500 से अधिक CCTV कैमरों को सक्रिय किया गया है। इन कैमरों से लाइव फीड लेकर संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, स्नान पर्वों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण प्रभावी रूप से किया जा सके।

महाशिवरात्रि स्नान की तैयारी जोरों पर

DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि अब तक के सभी स्नान पर्वों की सफल व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रशासन महाशिवरात्रि स्नान के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि श्रद्धालु सुरक्षित, सुगम और दिव्य महाकुंभ का अनुभव करें। हमारी पूरी टीम इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।”
यह भी पढ़ें

महाकुंभ की आस्था में ओतप्रोत नजर आए अनिल कुंबले, त्रिवेणी संगम में किया पावन स्नान

महाकुंभ में पुलिस की रणनीति

  • रेलवे और रोडवेज स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।
  • CCTV कैमरों और ड्रोन की मदद से भीड़ प्रबंधन।
  • प्रमुख धार्मिक स्थलों की लाइव निगरानी।
  • स्नान घाटों पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई।
  • पुलिस नियंत्रण कक्ष से सतत मॉनिटरिंग।

महाकुंभ 2025: एक भव्य आयोजन

महाकुंभ 2025 अब तक का सबसे भव्य आयोजन माना जा रहा है। इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Lucknow / Mahakumbh 2025: अब तक 47 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, DGP प्रशांत कुमार ने बताया कुंभ प्रबंधन का मास्टर प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो