scriptUP पुलिस में बड़ा फेरबदल: 18 ASP समेत 48 अधिकारियों का तबादला, राहुल श्रीवास्तव फिर बने डीजीपी के PRO | Major Shake-Up in UP Police: 48 Officers Transferred, Rahul Srivastava Returns as DGP PRO | Patrika News
लखनऊ

UP पुलिस में बड़ा फेरबदल: 18 ASP समेत 48 अधिकारियों का तबादला, राहुल श्रीवास्तव फिर बने डीजीपी के PRO

Lucknow Police  Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में  बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। डीजीपी मुख्यालय ने 48 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिनमें 18 एएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इस बदलाव का उद्देश्य पुलिस प्रशासन में दक्षता बढ़ाना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

लखनऊMay 17, 2025 / 03:07 pm

Ritesh Singh

Police Transfer

Police Transfer

UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए। डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 48 पीपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है, जिनमें 18 एएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य पुलिस प्रशासन में सुधार, दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में रिवर व्यू हाउसिंग और 1090 चौराहे पर होटल-कॉम्पलेक्स: ₹3300 करोड़ की दो मेगा परियोजनाओं का ऐलान

प्रमुख तबादले

  • वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव को एक बार फिर डीजीपी का जनसंपर्क अधिकारी (PRO) नियुक्त किया गया है। वे पहले भी इस पद पर कार्यरत रह चुके हैं और सोशल मीडिया संचालन में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।
  • लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुबोध कुमार श्रीवास्तव को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है।
  • वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात ममता रानी चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट में स्थानांतरित किया गया है।
  • फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया को अमरोहा भेजा गया है, जबकि अमरोहा में तैनात राजीव कुमार सिंह द्वितीय को मथुरा का एएसपी सिटी बनाया गया है।
  • बरेली में एएसपी एलआईयू प्रभात कुमार प्रथम को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।
  • झांसी के एएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को बरेली एलआईयू भेजा गया है, वहीं मथुरा के एएसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को झांसी का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है।
  • कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल का एएसपी उत्तरी बनाया गया है।
  • पुलिस मुख्यालय में तैनात रंजन सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है।
  • आगरा कमिश्नरेट में तैनात डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ का एएसपी एलआईयू बनाया गया है।
  • प्रतीक्षारत चल रहे राम अर्ज को अयोध्या का एएसपी एलआईयू बनाया गया है।
  • सीतापुर में तैनात डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है।
  • प्रतापगढ़ में एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह को सीतापुर में एएसपी दक्षिणी बनाया गया है।
  • आजमगढ़ के एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल को प्रतापगढ़ का एएसपी पूर्वी बनाया गया है।
  • बाराबंकी में एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
  • कुशीनगर में तैनात रितेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है।
  • सीआईडी मुख्यालय में तैनात निवेश कटियार को कुशीनगर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

जनेश्वर मिश्र पार्क में फिर से शुरू हुई बोटिंग सेवा: लखनऊ वासियों के लिए नई मनोरंजन सुविधा

तबादलों का उद्देश्य

Police Transfer,
इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य पुलिस प्रशासन में सुधार लाना, अधिकारियों के अनुभव का बेहतर उपयोग करना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। राज्य सरकार का मानना है कि इस प्रकार के फेरबदल से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में रिवर व्यू हाउसिंग और 1090 चौराहे पर होटल-कॉम्पलेक्स: ₹3300 करोड़ की दो मेगा परियोजनाओं का ऐलान 

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हुए इन तबादलों से यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाना चाहती है। अधिकारियों की नई तैनाती से उम्मीद है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करेंगे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

Hindi News / Lucknow / UP पुलिस में बड़ा फेरबदल: 18 ASP समेत 48 अधिकारियों का तबादला, राहुल श्रीवास्तव फिर बने डीजीपी के PRO

ट्रेंडिंग वीडियो