scriptNew Delhi Railway Station Stampede: भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे…अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान  | New Delhi Railway Station Stampede: BJP government should not commit the sin of hiding the truth of death… Akhilesh Yadav gave a big statement | Patrika News
लखनऊ

New Delhi Railway Station Stampede: भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे…अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान 

Akhilesh Yadav on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइये बताते हैं अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

लखनऊFeb 16, 2025 / 11:31 am

Nishant Kumar

New Delhi Railway Station Stampede

Akhilesh Yadav on New Delhi Railway Station Stampede

Akhilesh Yadav Big Statement on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से लोक सभा सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक वीडियो साझा कर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया। 

अखिलेश ने क्या कहा ? 

अखिलेश यादव अपने X हैंडल पर एक वीडियो श्री करते हुए लिखा कि दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं। 

अखिलेश यादव ने की सरकार से ये मांग 

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुंचने का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए और घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए। भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे।
यह भी पढ़ें

कुली ने बताई प्रायजराज के महाकुंभ आने वाली ट्रेन के लिए हुई भगदड़ की दर्दनाक कहानी

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ भगदड़ 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। 

Hindi News / Lucknow / New Delhi Railway Station Stampede: भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे…अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान 

ट्रेंडिंग वीडियो