scriptRumor of earthquake:बड़े भूकंप की अफवाह से डरे लोगों ने घरों से बाहर काटी रात, मुकदमा दर्ज | People scared of rumor of big earthquake spent the night outside their homes, case registered | Patrika News
लखनऊ

Rumor of earthquake:बड़े भूकंप की अफवाह से डरे लोगों ने घरों से बाहर काटी रात, मुकदमा दर्ज

Rumor of earthquake:बड़े और विनाशकारी भूकंप की अफवाह ऐसी उड़ी कि भय के मारे लोगों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी। बड़े भूकंप की अफवाह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मामला सामने आते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊFeb 02, 2025 / 11:13 am

Naveen Bhatt

Rumor of earthquake spreads panic in Uttarkashi, Uttarakhand

उत्तरकाशी में भूकंप की अफवाह के कारण लोगों ने खुले आसमान की नीचे रात काटी

Rumor of earthquake:विनाशकारी भूकंप आने की अफवाह ऐसी उड़ी कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले छह दिनों के भीतर नौ बार भूकंप आ चुका है। भूकंप आने का सिलसिला बीते 24 जनवरी से शुरू हुआ था, जोकि 31 जनवरी तक लगातार जारी रहा। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल कर उत्तरकाशी में शुक्रवार रात भीषण भूकंप आने की अफवाह फैला दी। उस पोस्ट में लिखा गया था कि ‘पृथ्वी विज्ञान केंद्र उत्तराखंड ने 31 जनवरी की रात 12:42 बजे उत्तरकाशी में 7.2 तीव्रता का भूकंप आने की चेतावनी दी है’। शरारती तत्वों ने पोस्ट में अपील की कि लोग रात को घरों से बाहर रहें। देखते ही देखते ये पोस्ट पूरे जिले में वायरल हो गई थी। लोग इस फर्जी पोस्ट को सच मान बैठे। इससे भयभीत लोग रात भर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हुए। सूचना मिलते ही पुलिस ने फर्जी पोस्ट वायरल करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त हो जाएगी।

रामलीला मैदान में रहे लोग

भूकंप की अफवाह के कारण उत्तरकाशी के लोगों को रात भर घरों से बाहर रहना पड़ा। नगर के गंगोरी में खेतों में तो भैरव चौक के लोग अन्नपूर्णा मंदिर और मुख्य बाजार के लोग रामलीला मैदान में एकत्रित हो गए। भीषण ठंड के बीच लोगों ने खुले मैदान में आग जलाकर रात काटी। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे फर्जी खबर बताते हुए लोगों को सतर्क रहने और भूकंप के तहत जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की।

Hindi News / Lucknow / Rumor of earthquake:बड़े भूकंप की अफवाह से डरे लोगों ने घरों से बाहर काटी रात, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो