scriptEarthquake: छह दिन के भीतर आज आया नौवां भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग | Earthquake: Ninth earthquake today within six days, people ran out of their homes | Patrika News
लखनऊ

Earthquake: छह दिन के भीतर आज आया नौवां भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake: उत्तरकाशी में छह दिन के भीतर नौवां भूकंप आने से लोगों में दहशत फैली हुई है। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर भागने लगे। इस क्षेत्र में लगातार आ रहे भूकंपों से वैज्ञानिक भी चिंतित हैं।

लखनऊJan 31, 2025 / 12:38 pm

Naveen Bhatt

Ninth earthquake felt today in Uttarkashi within six days

उत्तरकाशी में छह दिन के भीतर आज नौवां भूकंप आया है

Earthquake:भूकंपों की संख्या लगातार बढ़ने से लोगों में दहशत है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह 9:29बजे एक और भूकंप आया है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर की ओर भागने लगे। इससे लोगों में दहशत फैल गई। जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापा गई है। भूकंप का केंद्र तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में था। हालांकि भूकंप में बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। उत्तरकाशी में छह दिन के भीतर आज भूकंप का ये नौवां झटका है। इस क्षेत्र में लगातार आ रहे भूकंपों से लेागों में दहशत का माहौल है। रात को सोते समय लोगों को भूकंप का भय सता रहा है। आए दिन आ रहे भूकंपों से वैज्ञानिक भी चिंतित हैं।

24 जनवरी को आए थे तीन झटके

उत्तरकाशी में 24 जनवरी को तीन बार भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। उसके अगले दिन भी भूकंप का एक झटका महसूस होने से लोग भयभीत हो गए थे। उत्तरकाशी में 24-25 जनवरी के बीच चार भूकंप आए थे। दो दिन पहले भी उत्तरकाशी में भूकंप आया था। आज सुबह एक और भूकंप आने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। गुरुवार शाम भी इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Hindi News / Lucknow / Earthquake: छह दिन के भीतर आज आया नौवां भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो