scriptकैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर, अब हर जिले में मिलेगी इलाज की सुविधा | Patrika News
लखनऊ

कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर, अब हर जिले में मिलेगी इलाज की सुविधा

Budget 2025: वित्‍तमंत्री ने बजट में गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाली दवाएं सस्‍ती करने और देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने के ऐलान किए हैं।

लखनऊFeb 02, 2025 / 08:43 am

Aman Pandey

Surgeon catches cancer from patient

Surgeon catches cancer from patient

Budget 2025: यूपी में कैंसर के खिलाफ जंग अब और तेज हो सकेगी। कैंसर की दवाएं सस्ती किए जाने के साथ ही केंद्रीय बजट में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटरों की स्थापना का प्रावधान किया है। इससे प्रदेश के 75 जिलों में कैंसर डे-केयर सेंटर खुल सकेंगे।

कीमोथेरेपी की सुविधा भी मिलेगी

इन सेंटरों के खुलने के बाद कैंसर पीड़ितों को इलाज के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इससे सहूलियत होगी। उन्हें किफायती और समय पर इलाज मिल सकेगा। कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा भी अपने जिलों में ही मिल सकेगी।

2022 तक केआंकड़ों में कैंसर के सर्वाधिक मरीज यूपी में थे

देश में कैंसर रोगियों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए 2022 तक के कैंसर से जुड़े आंकड़ों में सर्वाधिक मरीज यूपी में थे। तब इनकी संख्या 2.10 लाख बताई गई थी। मौजूदा समय में यह आंकड़ा और बढ़ चुका है। हर जिले में डे-केयर कैंसर सेंटर खुलने से इस घातक बीमारी के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा।

इंटरनेट से जुड़ेंगी यूपी की 2923 पीएचसी

केंद्रीय बजट में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का प्रस्ताव किया गया है। प्रदेश में 2,923 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हैं। अब इन सभी पीएचसी को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को सुलभ, सस्ती और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। खासतौर से ग्रामीण आबादी के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं, बेहतर डेटा प्रबंधन और विशेषज्ञ परामर्श जैसी सेवाओं की बेहतर पहुंच संभव हो सकेगी।

Hindi News / Lucknow / कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर, अब हर जिले में मिलेगी इलाज की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो