मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने व्यापक इंतजाम किए थे। पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि इस दिन महाकुम्भ में 10 करोड़ श्रद्धालु इस दिन डुबकी लगाएंगे। इसी लक्ष्य को लेकर मेला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी की थी, लेकिन मौनी अमावस्या के स्नान से पहले रात्रि 1:00 बजे के आस पास हुई भगदड़ की घटना ने पूरे मेले का रंग बिगाड़ दिया। अब यूपी सरकार इस घटना के कारण को स्पष्ट करने में जुटी है। इसके लिए न्यायिक आयोग की टीम के अलावा एसटीएफ भी अपने एंगल पर जांच कर रही है।