scriptमहाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर: मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में साजिश की आशंका, जांच में जुटी STF | Mahakumbh stampede : Big news related to Mahakumbh: Suspect of conspiracy in stampede on Mauni Amavasya, STF engaged in investigation | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर: मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में साजिश की आशंका, जांच में जुटी STF

MahaKumbh Stampede: महाकुम्भ से जुड़ी बड़ी ख़बर मिल रही है। मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जाताई गई है। STF की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुट गई हैं।

प्रयागराजFeb 02, 2025 / 12:30 pm

Krishna Rai

Mahakumbh stampede News: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान हुई भगदड़ की विदारक घटना से जुड़ी एक बड़ी खबर मिली है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के मामले में साज़िश की आशंका जताई जा रही है। STF की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुट गई हैं। जिसमें संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों को खंगाला जा रहा है। इसमें घटना के समय वहां सक्रिय 16 हज़ार से भी ज्यादा मोबाइल नंबरों का डाटा खांगला जा रहा है। इस इस प्रकरण की बहुत ही गहनता से जांच की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही घटना का कारण स्पष्ट हो जाएगा। वहीं मामले की जांच न्यायिक आयोग की टीम भी अपने स्तर से कर रही है।
घटना ने बिगाड़ा महाकुम्भ का रंग
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने व्यापक इंतजाम किए थे। पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि इस दिन महाकुम्भ में 10 करोड़ श्रद्धालु इस दिन डुबकी लगाएंगे। इसी लक्ष्य को लेकर मेला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी की थी, लेकिन मौनी अमावस्या के स्नान से पहले रात्रि 1:00 बजे के आस पास हुई भगदड़ की घटना ने पूरे मेले का रंग बिगाड़ दिया। अब यूपी सरकार इस घटना के कारण को स्पष्ट करने में जुटी है। इसके लिए न्यायिक आयोग की टीम के अलावा एसटीएफ भी अपने एंगल पर जांच कर रही है।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर: मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में साजिश की आशंका, जांच में जुटी STF

ट्रेंडिंग वीडियो