scriptयुवती से रेप करने वाला नकाबपोश निकला फौजी, खुलासे से दंग रह गए लोग | Patrika News
लखनऊ

युवती से रेप करने वाला नकाबपोश निकला फौजी, खुलासे से दंग रह गए लोग

Crime News: घर में घुसकर युवती से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक फौजी निकला। इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। खुलासे से हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है।

लखनऊDec 24, 2024 / 05:50 pm

Naveen Bhatt

Masked soldier accused of raping girl arrested

युवती से रेप के आरोपी फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Crime News: दिल्ली की युवती से रेप की घटना से हड़कंप मच गया था। ये वारदात उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत छावनी क्षेत्र में घटी है। दिल्ली निवासी एक युवती कुछ दिन पूर्व ही अपने रिश्तेदार के घर रानीखेत आई हुई थी। रिश्तेदारों के मुताबिक रविवार रात वह किसी कार्यक्रम के चलते घर से बाहर थे। युवती घर पर अकेली थी। देर रात टोपी और काला नकाब पहनकर एक बदमाश उनके घर में घुस आया था। उस नकाबपोश ने दिल्ली से आई युवती से रेप किया। इस घटना से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रेप केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई थी। आज पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया। पुलिस के मुताबिक नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर के ग्राम सूपी निवासी प्रशांत मेहता पुत्र खुशाल सिंह मेहता ने रेप की वारदात को अंजाम दिया दिया था। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ आरेापी प्रशांत को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम को 5000 ईनाम

रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में रानीखेत कोतवाल अशोक कुमार धनकड़, एसआई कमाल हसन, एसआई सुशील कुमार, एसआई दिनेश नाथ महंत, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, नारायण, इरशाद उल्ला, राकेश भट्ट, नीरज बिष्ट और अशोक शामिल रहे।एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

Hindi News / Lucknow / युवती से रेप करने वाला नकाबपोश निकला फौजी, खुलासे से दंग रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो