Extortion from MLAs:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से कॉल कर मंत्री बनाने के नाम पर करीब 12 विधायकों से करोड़ों की डिमांड करने वाले
दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। उनमें से एक आरोपी को रुद्रपुर जबकि दूसरे को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा है। एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।
लखनऊ•Feb 19, 2025 / 10:58 am•
Naveen Bhatt
विधायकों से रंगदारी मांगने वाला एक आरोपी यूएस नगर पुलिस के भी हत्थे चढ़ा है
Extortion from MLAs:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर उत्तराखंड में भाजपा के विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये की डिमांड की गई थी। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के सदस्यों ने उत्तराखंड में 12 विधायकों को कॉल कर रंगदारी मांगी थी। हालांकि मामले में केवल तीन विधायकों ने ही पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इनमें रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, भीमताल विधायक सरिता आर्या और रानीपुर विधायक आदेश चौहान शामिल थे। बताया जा रहा है कि अन्य विधायकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बीते रविवार रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 फरवरी को विधायक अरोरा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को कथित रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया। उसने विधायक अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री बनवाने के नाम पर पार्टी फंड के लिए तीन करोड़ रुपये देने की मांग की है। इस मामले में अंजान कॉलर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। कुछ इसी तरह की कॉल सरिता आर्या और आदेश चौहान को भी आई थी। विधायकों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। यूएस नगर पुलिस ने तफ्तीश के बाद मंगलवार को यूपी के थाना निधौरी कलां, एटा, हाल निवासी बीरबल चौकी गाजियाबाद निवासी उवैश अहमद और हरिद्वार पुलिस ने मयूर विहार फेस-3, दिल्ली निवासी प्रियांशु पन्त को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में शामिल एक अन्य आरोपी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर, नई दिल्ली निवासी गौरव नाथ पुत्र बहादुर अभी फरार चल रहा है।
Hindi News / Lucknow / 12 विधायकों से गृह मंत्री के बेटे के नाम रंगदारी मांगने वाले दो शातिर गिरफ्तार, मंत्री बनाने का दे रहे थे झांसा