script12 विधायकों से गृह मंत्री के बेटे के नाम रंगदारी मांगने वाले दो शातिर गिरफ्तार, मंत्री बनाने का दे रहे थे झांसा | Two vicious people arrested for demanding extortion from 12 MLAs in the name of Home Minister's son, were pretending to make them ministers | Patrika News
लखनऊ

12 विधायकों से गृह मंत्री के बेटे के नाम रंगदारी मांगने वाले दो शातिर गिरफ्तार, मंत्री बनाने का दे रहे थे झांसा

Extortion from MLAs:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से कॉल कर मंत्री बनाने के नाम पर करीब 12 विधायकों से करोड़ों की डिमांड करने वाले
दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। उनमें से एक आरोपी को रुद्रपुर जबकि दूसरे को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा है। एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।

लखनऊFeb 19, 2025 / 10:58 am

Naveen Bhatt

Police have arrested two accused who were calling MLAs and demanding extortion in the name of Home Minister Amit Shah's son Jai Shah

विधायकों से रंगदारी मांगने वाला एक आरोपी यूएस नगर पुलिस के भी हत्थे चढ़ा है

 
Extortion from MLAs:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर उत्तराखंड में भाजपा के विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये की डिमांड की गई थी। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के सदस्यों ने उत्तराखंड में 12 विधायकों को कॉल कर रंगदारी मांगी थी। हालांकि मामले में केवल तीन विधायकों ने ही पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इनमें रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, भीमताल विधायक सरिता आर्या और रानीपुर विधायक आदेश चौहान शामिल थे। बताया जा रहा है कि अन्य विधायकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बीते रविवार रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 फरवरी को विधायक अरोरा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को कथित रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया। उसने विधायक अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री बनवाने के नाम पर पार्टी फंड के लिए तीन करोड़ रुपये देने की मांग की है। इस मामले में अंजान कॉलर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। कुछ इसी तरह की कॉल सरिता आर्या और आदेश चौहान को भी आई थी। विधायकों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। यूएस नगर पुलिस ने तफ्तीश के बाद मंगलवार को यूपी के थाना निधौरी कलां, एटा, हाल निवासी बीरबल चौकी गाजियाबाद निवासी उवैश अहमद और हरिद्वार पुलिस ने मयूर विहार फेस-3, दिल्ली निवासी प्रियांशु पन्त को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में शामिल एक अन्य आरोपी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर, नई दिल्ली निवासी गौरव नाथ पुत्र बहादुर अभी फरार चल रहा है।

दिल्ली और मणिपुर विधायकों को भी की कॉल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से इन शातिरों ने न केवल उत्तराखंड बल्की दिल्ली और मणिपुर के विधायकों को भी कॉल कर रंगदारी मांगने का प्रयास किया। मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपियों के दो दोस्तों की तलाश कर रही है। पकड़े गए शातिर आरोपी ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड में 12 विधायकों को कॉल की थी। इसके अलावा मणिपुर और दिल्ली के विधायकों को भी उन्होंने जय शाह के नाम से कॉल की थी।
ये भी पढ़ें- जय शाह के नाम से कॉल कर विधायकों से मंत्री बनाने के लिए मांगे करोड़ों रुपये

उत्तराखंड के निर्णय मुझे लेने हैं…

शातिर कॉलर ने विधायकों को खूब झांसे में लेने की कोशिश की। फोन करने वाले ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड के राजनीतिक निर्णय लेने को अधिकृत किया गया है। उसने विधायक को दिल्ली बुलाकर पार्टी फंड जमा करने की बात कही और कहा कि 14 फरवरी की शाम उनकी बैठक केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होगी। कॉल करने वाले ने खुद को गृहमंत्री का बेटा बताया। कॉलर उनको उत्तराखंड सरकार में अहम पद देने की बात कही और कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्री बदलने हैं। उनका नाम भी मंत्री के लिए गया है। विधायक से कहा कि पार्टी फंड में सहयोग के लिए 3 करोड़ की अपेक्षा है।

Hindi News / Lucknow / 12 विधायकों से गृह मंत्री के बेटे के नाम रंगदारी मांगने वाले दो शातिर गिरफ्तार, मंत्री बनाने का दे रहे थे झांसा

ट्रेंडिंग वीडियो