scriptPCS Transfer : 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर, इसमें से ज्यादातर SDM, जानें किसे क्या जिम्मेदारी दी गई? | UP PCS Transfer SDM Change | Patrika News
लखनऊ

PCS Transfer : 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर, इसमें से ज्यादातर SDM, जानें किसे क्या जिम्मेदारी दी गई?

PCS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। बुधवार को फिर एक साथ 41 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इनमें से ज्यादातर एसडीएम हैं।

लखनऊMar 05, 2025 / 10:52 am

Aman Pandey

UP PCS Transfer SDM Change

UP PCS Transfer

PCS officer Transfer: योगी सरकार ने बुधवार को 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। प्रतापगढ़ के उपजिलाधिकारी भारत राम को अपर जिलाधिकारी बुलंदशहर बनागया गया है। वाराणसी के उपजिलाधिकारी अशोक कुमार यादव को अपर जिलाधिकारी ललितपुर नियुक्त किया गया है।
उपजिलाधिकारी हमीरपुर खालिद अंजुम को सीतापुर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में अयोध्या के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्वत को अपर जिलाधिकारी बंदायू, कानपुर नगर के उपजिलाधिकारी जंगबहादुर यादव को अपर जिलाधिकारी रामपुर और जौनपुर के उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव को अपर जिलाधिकारी सिद्वार्थ नगर बनाया गया है।
उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र अपर जिलाधिकारी मेरठ बनाए गए हैं। बाराबंकी के उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा को अपर जिलाधिकारी सहारनपुर की जिम्मेदारी मिली है। उपजिलाधिकारी देवरिया मंजूर अहमद अंसारी को अपर जिलाधिकारी कासगंज बनाया गया है। वहीं संतकबीर नगर के उपजिलाधिकारी रमेश चन्द्र को अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, वाराणसी के उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद को अपर जिलाधिकारी औरय्या बनाया गया है।

देखिए लिस्ट-

UP PCS Transfer, SDM Change, Transfers in up, transfer of pcs officers, PCS, Additional District Magistrate
UP PCS Transfer, SDM Change, Transfers in up, transfer of pcs officers, PCS, Additional District Magistrate

Hindi News / Lucknow / PCS Transfer : 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर, इसमें से ज्यादातर SDM, जानें किसे क्या जिम्मेदारी दी गई?

ट्रेंडिंग वीडियो