scriptVideo: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 500 मरीजों में मची चीख पुकार; बचाव कार्य जारी | Video: Major Fire Breaks Out at Lucknow’s Lokbandhu Hospital, Evacuation Efforts Underway | Patrika News
लखनऊ

Video: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 500 मरीजों में मची चीख पुकार; बचाव कार्य जारी

Video: लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे पूरा अस्पताल धुएं से भर गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

लखनऊApr 14, 2025 / 11:21 pm

Ritesh Singh

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग: मरीजों की जान बचाने की जद्दोजहद​
play icon image

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग: मरीजों की जान बचाने की जद्दोजहद​

Lokbandhu Hospital Video: लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे पूरा परिसर धुएं से भर गया। मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।​
यह भी पढ़ें

सहायक आचार्य परीक्षा 2025: 16-17 अप्रैल को होंगे दो पाली में इम्तिहान, 82 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

आग की घटना और बचाव कार्य

अस्पताल के दूसरे तल पर अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है। धुएं के कारण मरीजों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।​
यह भी पढ़ें

बाबा साहेब के नाम पर चलेगा ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान, हर गरीब को मिलेगा अधिकार: मुख्यमंत्री योगी 

मरीजों की सुरक्षा और अस्पताल की स्थिति

अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। कई मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की मदद से बाहर लाया गया। धुएं के कारण कुछ मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी, जिनका इलाज अस्पताल परिसर में ही किया जा रहा है।​
यह भी पढ़ें

इमरान हाशमी और यामी गौतम ने की बृजेश पाठक से मुलाकात, फिल्म निर्माण के लिए दी सहयोग का आश्वासन

जांच और प्रशासनिक कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / Video: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 500 मरीजों में मची चीख पुकार; बचाव कार्य जारी

ट्रेंडिंग वीडियो