scriptIMD’s warning:चार फरवरी को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट, पूरे राज्य में बारिश की चेतावनी | Yellow alert for seven districts on February 4, rain warning across the state | Patrika News
लखनऊ

IMD’s warning:चार फरवरी को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट, पूरे राज्य में बारिश की चेतावनी

IMD’s warning:मौसम आज से करवट बदल सकता है। आज तीन जिलों में बारिश के आसार हैं। चार फरवरी को समूचे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान हैं। चार फरवरी को सात जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

लखनऊFeb 01, 2025 / 11:32 am

Naveen Bhatt

On February 4, a forecast of thunderstorms in seven districts of Uttarakhand and rain in the entire state has been issued

चार फरवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश और सात जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी हुआ है

IMD’s warning: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज से मौसम करवट बदल सकता है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और देहरादून में बारिश की संभावना है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में सुबह पाला गिर रहा है। दिन के समय चटख धूप खिलने से गर्मी का एहसास हो रहा है। अब ठंड भी कम होने लगी है। हालांकि आज सुबह पर्वतीय इलाकों में जमकर पाला गिरने के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य के तीन जिलों में बारिश और 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। कल पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। तीन फरवरी को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। चार फरवरी को पूरे राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पांच फरवरी को भी राज्य के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं।

बर्फबारी के भी आसार

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, चार फरवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। कई जिलों में चार फरवरी को अनेकों स्थानों पर बारिश के आसार हैं। अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। आईएमडी ने चार फरवरी को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक चार और फरवरी को प्रदेश के 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / IMD’s warning:चार फरवरी को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट, पूरे राज्य में बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो