scriptCG News: घर से सोने-चांदी के साथ नकदी की चोरी, ताला तोड़कर लूटा सामान, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज | CG News: Theft of cash along with gold and silver from the | Patrika News
महासमुंद

CG News: घर से सोने-चांदी के साथ नकदी की चोरी, ताला तोड़कर लूटा सामान, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

CG News: महासमुंद जिले में बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनवपुर में एक कपड़ा व्यवसायी के घर से सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी की चोरी का मामला सामने आया है।

महासमुंदDec 15, 2024 / 12:44 pm

Shradha Jaiswal

chor
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनवपुर में एक कपड़ा व्यवसायी के घर से सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बागबाहरा के कपड़ा व्यवसायी खेमराज पटेल पिता हलधर पटेल का ग्राम अनवपुर में घर है।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

सोने के जेवर व नकदी की चोरी

CG News: उसे 12 दिसंबर को उसके छोटे भाई दिलेश्वर पटेल ने फोन कर बताया कि घर में अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे सामानों की चोरी कर ली है। प्रार्थी ने इसके बाद गांव जाकर अपने कमरे में देखा तो सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी का ताला और लॉकर टूटा हुआ था।

FIR दर्ज…

उसमें रखे सामान की जांच करने पर सोने की चेन, सोने का हार, सोने की लॉकेट, सोने की बाली, सोने की अंगूठी वजन करीब 7 तोला कीमत करीबन 1,40,000 रुपए और चांदी का आभूषण पायल, बिछिया, चांदी का करधन वजनी करीब 500 ग्राम कीमत करीब 10,000 रुपए और नकद रकम करीबन 1,50,000 रुपए नहीं थे।
जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। बागबाहरा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी में जुट गई है।

Hindi News / Mahasamund / CG News: घर से सोने-चांदी के साथ नकदी की चोरी, ताला तोड़कर लूटा सामान, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो