Ganja Smugglers Arrested: पुलिस को कार की तलाशी में मिला गांजा
कुछ समय के बाद एक कार क्रमांक एमएच 36 जेड 5611 आई। उसमें 5 व्यक्ति सवार थे। पुलिस को देखकर कार को तेजी से भगाने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर
गांजा मिला। तस्करों ने गांजा को रेराखोल संबलपुर ओडिशा से नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताए।
आरोपियों में अब्दुल वाजिद पिता वाहिद अंसारी (28) निवासी प्लाट नंबर 567/ए ओपी वाइट हाऊस आटोमोटिव इस्क्वायर कैंपटी रोड अप्पलवाड़ी थाना कपीलनगर जिला नागपुर, मो. शाबीर अंसारी पिता जमालुद्दीन अंसारी (22) निवासी मोमिनपुरा अंसारनगर थाना गांधीबाग जिला नागपुर, शशांक पिता अतिश धारगावे (21) मेकोसाबार गौतमनगर कडवी चौक थाना जरीपटका जिला नागपुर, मो. जावेद पिता मो. कलीम (19) निवासी मोमिनपुरा अंसारनगर महात्मा फुलेबाजार थाना गांधीबाग जिला नागपुर और मो. शोहेल पिता मो. सईद (20) निवासी नियर अंसारी होटल मुस्लिम ग्राऊड मोमिनपुरा थाना गांधीबाग जिला नागपुर महाराष्ट्र का निवासी होना बताए।
आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
Ganja Smugglers Arrested: पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की। थाना बसना क्षेत्र में 4 प्रकरणों में 4 व्यक्ति के कब्जे से 20.24 लीटर शराब (कीमती 5420 रुपए) जब्त की गई। थाना सरायपाली में एक प्रकरण में ए व्यक्ति के कब्जे से 7 लीटर शराब, थाना महासमुंद में एक व्यक्ति के कब्जे से 6.3 लीटर शराब (कीमती 3150 रुपए) जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
थाना बलौदा में एक व्यक्ति, थाना बागबाहरा में एक व्यक्ति, थाना खल्लारी में एक व्यक्ति, थाना सांकरा में एक व्यक्ति, थाना तुमगांव में एक व्यक्ति द्वारा आम जगह पर लोगों को शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिले। पुलिस ने आबकारी एक्ट के 36(सी) के तहत प्रकरण दर्ज किया।