बलौदा थाना प्रभारी ने बताया कि लाश की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। गुमशुदा व्यक्तियों की सूची मंगाई गई है। इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रायपुर मेडिकल कॉलेज में होगा पोस्टमार्टम
थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के अनुसार, लाश करीब 15 दिन पुरानी है। इसलिए इसे पोस्टमार्टम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजी जा रही है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज मिसिंग रिपोर्ट की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। जांच में यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह
आत्महत्या का मामला है या हत्या का है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों में लापता महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
इलाके में फैली सनसनी
अज्ञात युवती की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मामला हत्या और आत्महत्या पर ही उलझा हुआ है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।